ताजा खबरे
बीकानेर की मसाला फैक्ट्री लगी आग, लाखों का नुकसानडॉ. अनीता तंवर को राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने गोल्ड मेडल से किया सम्मानित6 लाख 85 हजार का लगाया जुर्माना, लाल मिर्च और घी के सैंपल पाए गए सब स्टैंडर्डआखातीज : बीकानेर स्थापना दिवस पर होंगे अनेक कार्यक्रमपीबीएम में शीतल जल के लिए सुविधाचाइनीज मांझे की बिक्री, भंडारण, परिवहन तथा उपयोग प्रतिबंधित, जिला मजिस्ट्रेट के आदेश, उल्लंघन पर होगी कार्यवाहीसोमवार को बीकानेर बन्द की चेतावनी?कांग्रेस ने प्रदर्शन कर पुतला फूंकाप्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या, सांप डसने का षडयंत्रबीकानेर शहर में नृसिंह चतुर्दशी मेलों को लेकर विधायक व्यास ने लिखा पत्र
IMG 20220726 123123 1 पति की पीटकर हत्या करने वाली पत्नी गिरफ्तार Bikaner Local News Portal दिल्ली
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज। दिल्ली के पास नोएडा में पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है जिसने अपने पति की पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार यह बिसरख थाना क्षेत्र के रोजा जलालपुर गांव की घटना है। महिला की पहचान पार्वती के रूप में हुई है। महिला का पति राजमिस्त्री का काम करता था, जिसकी उम्र 30 साल के करीब थी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि रविवार को दंपति के एक रिश्तेदार ने स्थानीय पुलिस को घटना के बारे में सूचित किया। जानकारी के मुताबिक, दंपति के बीच निजी मुद्दों को लेकर तीखी बहस हो गई। वो दोनों लड़ाई करने लगे। गुस्से में आरोपी पत्नी ने अपने पति के सिर पर हथौड़े से हमला करना शुरू कर दिया। हथौड़े के अटैक से वो बुरी तरह घायल हो गया। आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया। लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी। हत्या में इस्तेमाल हुए हथौड़े को बरामद कर लिया गया है। बिसरख पुलिस स्टेशन में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।


Share This News