



Thar पोस्ट न्यूज। राजस्थान में एक साथ 12 पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा को जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस अधिकारियों पर गाज गिरी है। धमकी दिए जाने पर 12 पुलिस अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया। गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव (एसीएस होम) ने इस मामले को लेकर बैठक भी की है।



मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को शुक्रवार को फिर से जान से मारने की धमकी मिली है। बीकानेर के जिला पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह सागर ने बताया कि आरोपी आदिल ने शुक्रवार सुबह मोबाइल फोन से बीकानेर पुलिस नियंत्रण कक्ष को फोन करके यह धमकी दी थी। बीकानेर जिले में 4 पर गाज गिरी है।