Thar पोस्ट न्यूज। बीकानेर के स्टेशन रोड़ पर लालजी होटल के पास आवारा सांड की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। इस संबंध में फ्रेंकी खत्री ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवाई है। उसके पिता यशपाल खत्री स्कूटी पर जा रहे थे। इसी दौरान रास्त में लालजी होटल के पास आवारा सांड लड़ते हुए उसके पिता की स्कूटी पर गिर गए। उसके पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां पर उनकी मौत हो गयी। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।