




Thar पोस्ट न्यूज। बीकानेर जिले के जसरासर थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में वाहन की टक्कर से युवक की मौत हो गई। घटना बैरासर सड़क मार्ग पर हुई, जहां रामदयाल मेघवाल के भाई को एक तेज रफ्तार वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई।



इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। प्रार्थी रामदयाल मेघवाल की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस वाहन और चालक की पहचान करने में जुटी है।


