ताजा खबरे
लक्ष्मीनाथ मंदिर से शुरू होगी ‘बीकानेर हैरिटेज वाॅक’, इसका समय रहेगा यह, उत्सव स्टॉल के लिए अंतिम तिथि 9अनियमितताएं पाए जाने पर 11 मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलंबितभूकंप से 95 की मौत, 100 से अधिक घायलदिल्ली में विधानसभा चुनाव इस दिन, परिणाम की तारीख येबीकानेर : आवारा सांड की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौतदेशभर की खबरों पर नज़र, Headlines NEWS, भारत मे नए वायरस के 6 मामलेभूकंप से कांपे भारत, नेपाल, चीन व बांग्लादेशबीकानेर में रौबीलों का विरोध, आज ज्ञापन देंगे, ऊंट उत्सव में विवादकेंद्रीय मंत्री श्री मेघवाल और विधायक सुश्री सिद्धि कुमारी ने आयुष्मान आरोग्य मंदिर का किया उद्घाटन **डॉ मेघना को टेस्सीटोरी सम्मानबीकानेर में कल इन इलाकों में बिजली बंद रहेगी
car 1 बीकानेर शहर में कार व बाइक की भिड़ंत में 1 की मौत Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज। बीकानेर की जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र में कार व मोटरसाइकिल की भिड़ंत में एक जने की मौत हो गई है। अन्य घायल हो गया। जिसे पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बीकानेर में एनआरसीसी केमल फार्म के पास कार व बाइक की भीषण भिड़ंत हो गई। इस हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई,जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक की पहचान गणेश वाल्मीकि निवासी नापासर के रूप में हुई है। घायल युवक देवराज का पीबीएम अस्पताल में इलाज चल रहा है।

दोनों युवक बाइक से नापासर से बीकानेर आ रहे थे। तभी केमल फार्म के पास एक तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। जेएनवीसी पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।


Share This News