


Thar पोस्ट, न्यूज। बीकानेर शहर के रेल फाटक के पास पटरी पर ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार घटना देर रात्रि रानी बाजार क्षेत्र के नागणेची मंदिर के सामने रेल फाटक की है। मृतक की शिनाख्त 34 वर्षीय मनोज कुमार पुत्र नंदलाल के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलने पर सम्बंधित थाना पुलिस मौके पर पहुंची। खादिम खिदमतगार सोसायटी के हाजी जाकिर, सोयेब अपनी एंबुलेंस के साथ और असहाय सेवा संस्थान बीकानेर के राजकुमार खड़गावत, ताहीर हुसैन, व रमजान आदि घटनास्थल पर पहुंचे, और शव को पीबीएम मोर्चरी में रखवाया । वंही मृतक के परिजनों को इत्तला दे दी गई है।







