Thar पोस्ट न्यूज। बीकानेर के गंगाशहर थाना क्षेत्र में ट्रेन की चपेट में आने से एक जने की मौत हो गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार झारखंड निवासी रंजीत कुमार ने पुलिस को बताया कि उसका भाई दीपक कुमार शौच करने के लिए घड़सीसर ओवरब्रिज के पास गया था। रेलवे लाइन से आगे वो दूसरी तरफ शौच करके वापस लौट रहा था। इसी दौरान ट्रेन आ गई। जिसकी चपेट में आने से गंभीर घायल हो गया। उसे तुरंत पीबी एम अस्पताल ले जाया गया। जहां बुधवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। उसका शव बाद में पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। जहां पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। घटना मंगलवार देर रात करीब एक बजे की है।