ताजा खबरे
शिक्षा विभाग के 5005 उप प्राचार्य पदोन्नतरिडमलसर सिपाहियान् गाँव में बालिका दिवस कार्यक्रमपंचायत उप चुनाव कार्यक्रम घोषित ** खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री गोदारा ने 3 करोड़ 41 लाख रुपए के विकास कार्यों का किया शिलान्यासअखिल राजस्थान राज्य संयुक्त कर्मचारी महासंघ एकीकृत में आचार्य बने अध्यक्षजिला कलेक्टर और एसपी ने किया विद्यार्थियों से संवादवन विभाग की त्वरित कार्रवाई से बची रेगिस्तानी लोमड़ी की जानबीकानेर : ऑनलाइन ठगी करने वाले अन्तर राज्य गिरोह को पकड़ाखास खबर : एक नज़र- Headlinesबीकानेर : सड़क हादसे में दो की मौतबीकानेर में शुक्रवार को करीब 4 घंटे बिजली बंद रहेगी, परकोटे के भी इलाके शामिल
IMG 20231123 090506 81 बीकानेर शहर में चाकूबाजी से एक की मौत Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज। बीकानेर शहर हुई चाकूबाजी की वारदात में घायल हुए पिता-पुत्र में से पिता की इलाज के दौरान मौत हो गई है।  जबकि पुत्र का पीबीएम में उपचार चल रहा है।  प्राप्त जानकारी के अनुसार उस्ता बारी के बाहर आपसी विवाद के चलते कुछ युवकों ने महेश व्यास पर हमला बोल दिया। जिसे बचाने पहुंचे पुत्र शंकर व्यास पर भी चाकू से वार किया गया। इस वारदात में दोनों के सिर और सीने पर चोट लगी है। एक-दूसरे को बचाने के चक्कर में दोनों घायल हो गए या दोनों पर हमले किए गए हैं? इसकी खोज की जा रही है। पीबीएम में उपचार के दौरान महेश व्यास की मौत हो गई। नयाशहर पुलिस मौके पर पहुंच गई। थानाधिकारी विक्रम तिवाड़ी भी मौके पर पहुंचे। घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर लोग पहुंचे। फिलहाल पुलिस ने कोई मामला दर्ज नहीं किया है। इसके बाद ही पुलिस गिरफ्तारी की कार्रवाई करेगी, हालांकि हमला करने वालों की धरपकड़ के लिए दबिश दी जा रही है।

पखवाड़े पहले हुआ था विवाद
हमलावर जस्सूसर गेट क्षेत्र के निवासी है। जिनका व्यास परिवार से किसी विवाहिता को लेकर आपस में झगड़ा हुआ था। इस घटनाक्रम के बाद आपसी समझाईश के बाद मामला शांत भी हो गया। अचानक आज दोपहर फिर किसी बात को लेकर विवाद हो गया और दो युवकों ने पिता-पुत्र पर चाकू से हमला बोल दिया।


Share This News