


Thar पोस्ट न्यूज। कोटगेट थाना क्षेत्र में एक टैक्सी चालक की टैक्सी में ही संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। मृतक की पहचान 39 वर्षीय लक्ष्मणराम मेघवाल पुत्र खिंयाराम, निवासी मेघवालों का मोहल्ला, खारा के रूप में हुई है।



प्राप्त जानकारी के मुताबिक 11 अप्रैल को लक्ष्मणराम हैड पोस्ट ऑफिस के पास अपनी टैक्सी में अचेत अवस्था में पाए गए। मौके पर पहुंचे परिजन उन्हें तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार लक्ष्मणराम की मौत साइलेंट हार्ट अटैक से हुई। मृतक के पुत्र संदीप मेघवाल ने कोटगेट थाने में मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवाई है। रिपोर्ट में बताया गया कि उनके पिता स्वस्थ थे और किसी गंभीर बीमारी की जानकारी नहीं थी। जिससे यह हादसा और भी चौंकाने वाला बन गया।




