ताजा खबरे
डॉ. नीरज के पवन आज बीकानेर में, बीकानेर संभाग में कार्यों का निरीक्षण करेंगेराजस्थान चुनाव : फलौदी सट्टा बाजार का आंकलन, इस दल की जीतराजस्थान और इटली के सांस्कृतिक एवं साहित्यिक सेतु थे तेस्सीतोरी*दो दिवसीय ‘ओळू समारोह’ का आगाजशिक्षक नेता की बाइक को टक्कर मारने वाला पुलिस गिरफ्त मेंबीकानेर: महिला ने दिखाए हाथ, विवाह समारोह से गहनों व रूपयों से भरा बैग लेकर फरारयुवती का इंस्टाग्राम एकाउंट हैक कर फ़ोटो वीडियो वायरल करने की धमकी दीजहरीला प्रदूषण : राजस्थान के 5 शहर रेड जोन में, जयपुर सबसे ऊपरभैरव अष्ठमी महोत्सव 23 नवम्बर को, अभिनेत्री अपरा मेहता आएगीचिकित्सा शिविर में स्वस्थ जीवनशैली के बारे मर बताया
IMG 20201101 WA0002 अब इंडेन गैस बुकिंग के लिए यह होगा कॉमन नंबर Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

केलन इंडेन ग्रामीण वितरक

Tp न्यूज। गैस उपभोक्ताओं के लिए इंडियन ऑयल ने पूरे भारत के लिए एक कॉमन इंडियन रिफिल बुकिंग नंबर जारी किया है। देश में चल रहे त्योहारों के सीजन में इंडियन ऑयल ने एक बार फिर गाहकों
की सुविधा के लिए एक नई पहल की है। इंडियन ऑयल ने देश भर में इण्डेन एलपीजी रिफिल बुकिंग को लिए एक कॉमन नबर शुरू किया है। पूरे देश में अब इण्डेन एलजी रिफिल के
लिए एक कॉमन बुकिंग नबर 7718955555 है। यह ग्राहकों के लिए 24×7 उपलब्ध है।
वरिष्ठ प्रबंधक (एलपीजी सेल्स) बीकानेर श्रीरामनिवास चौधरी ने बताया कि ग्राहक आज
से ही इस नम्बर का उपयोग बुकिंग के लिए कर सकते है, हमारे द्वारा प्रत्येक ग्राहक को उनके मोबाईल नम्बर पर एसएमएस द्वारा भी सूचित किया जा रहा है। श्री चौधरी ने
बताया कि अब रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर ओटीपी भेजा पायेगा। डिलीवरी बॉय को ओटीपी बताना होगा। इंडियन ऑयल द्वारा पूरे भारत में एसएमएस और आईवीआरएस को माध्यम से एलपीजी
रिफिल बुकिंग के लिए जारी यह नम्बर सुविधा को बढ़ावा देने और इण्डेन एलपीजी रिफिल बुकिंग को सरल करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इससे वह भी फायदा है कि अगर
ग्राहक एक से दूसरे राज्यों में जाते है तो भी उसे बेहतर सुविधा मिलेगी।
इण्डेन एलपीजी बुकिंग के लिए वर्तमान नंबर की प्रणाली को 31.10.2020 आधी रात को बंद कर दिया जाएगा। अब एलपीजी
कॉमन बुकिंग नम्बर यानि 7718955555 लागू होगा। एलपीजी रिफिल बुकिंग और मोबाइल नंबर पंजीधारण की
क. यदि ग्राहक का नंबर पहले से ही इण्डेन रिकॉर्ड में है तो आईवीआरएस 16 अंकों की उपभोक्ता आईडी बताएगा। यह 10 अंकों की उपभोक्ता आईडी ग्राहक के इण्डेन
एलपीजी चालान/वेश मेमो/सब्सक्रिप्शन पर अस्ति है। ग्राहक द्वारा पुष्टि करने घर रिफिल बुकिंग स्वीकार कर ली जाएगी या यदि ग्राहक का मोबाइल नंबर इण्डेन रिकार्ड में नहीं है तो ग्राहकों को अपने मोबाइल नंबर
का एक बार पंजीकरण करवाना होगा जो 7 से शुरू होने वाले 16 अंको की उपभोक्ता आई डी को दर्ज
करके किया जा सकता है। इसके पश्चात उसी आईवीआरएस कॉल में इसे सत्यापित्त करना होगा। पुष्टि होने पर ग्राहक का मोबाइल नबर पंजी हो जाएगा और एलपीजी रिफिल बुकिंग स्वीकार कर ली जाएगी। ग्राहक की
16 अंकों की यह उपभोक्ता आईडी इण्डेन एलपीजी चालान/ केशमेमो/ पर अंकित है। केला इण्डेन ग्रामीण वितरक को प्रबंधक श्री शुभम हर्ष ने बताया कि इस बुकिंग नम्बर से
ग्रामीण उपभोक्ताओं को अब रिफिल बुकिंग की में सुविधा रहेगी।

राजासर रोड,केलन(बीकानेर)राज
मो: 8003840675
9950451423


Share This News