Thar पोस्ट, न्यूज, बीकानेर। पाकिस्तानी घुसपैठिये को गिरफ्तार किया गया है। बीकानेर सेक्टर से लगती अंतरराष्ट्रीय सीमा पर खाजूवाला क्षेत्र में बीएसएफ की BOP नेमीचंद पर तैनात 127 बटालियन के सजग जवानों ने मंगलवार को दिन में पाक सीमा से भारतीय सीमा में घुसे एक पाकिस्तानी घुसपैठिये को पकड़ा है। पूछताछ में घुसपैठिये ने अपना नाम अशफाक 32 साल निवासी गांव छावनी ख्वाजा जिला सरगोधा पाकिस्तान बताया हैउससे पूछताछ की जा रही है।