ताजा खबरे
मौसम : राजस्थान के इन जिलों में चलेगी गरम हवाएं, गर्मी का सितम लगातारHeadlines न्यूज : देश विदेश की ताजा खबरेंपीबीएम के चिकित्सकों की 5 घंटे तक क्लास ली, चिकित्सा शिक्षा सचिव अंबरीश कुमार ने नब्ज टटोलीबैंक : एसबीआई ने सस्ता किया कर्ज, ब्याज में भी कटौतीनहरबंदी व पेयजल प्रबंधन सहित विभिन्न व्यवस्थाओं की संभागीय आयुक्त ने समीक्षा कीआखातीज : 7 दिवसीय ‘उछब थरपणा’ का हुआ आगाजचिकित्सा शिक्षा सचिव अंबरीश कुमार ने किया पीबीएम के ह्रदय रोग विभाग का निरीक्षण ** ब्लड सेपरेशन मशीन के लिए दिया ज्ञापनदामाद संग फरार हुई सास की लोकेशन मिली यहांमधुमेह : डायबिटीज कितने तरह की होती है? ये है शारीरिक लक्षण व भ्रंतियाँबीकानेर : पानी मे डूबने से दो युवक मरे
IMG 20241023 101608 47 बीकानेर में यहां पड़ी तलवार बनी कौतूहल का विषय Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज। आम रास्ते के पार्क के पास पड़ी तलवार वहां राहगीरों के कौतूहल का विषय बनी रही। बीकानेर मेडिकल कॉलेज चौराहे के बीच पार्क के किनारे अवैध हथियार जो की पांच फ़ीट की दरी मै लपेटी हुई एक पुराने समय की धारदार तलवार लावारिस हालातों में कोई फेंक गया।

screenshot 20250413 180420 whatsapp 1536x8034341802629553847766 1 बीकानेर में यहां पड़ी तलवार बनी कौतूहल का विषय Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट

इस बारे में टीम सावधान इण्डिया 077 के दिनेश सिंह भदौरिया ने पुलिस कण्ट्रोल रूम तथा जय नारायण व्यास कॉलोनी थाने को संदिग्ध हालातों में पड़ी होने की सुचना की। इसके साथ ही ट्रैफ़िक पुलिस तथा व्यास कॉलोनी थाने की पुलिस को भी सूचित किया। 

भदौरिया ने आशंका व्यक्त की है कि नाकाबंदी के दौरान पुलिस चेकिंग के डर से कोई इस तलवार को पार्क की किनारे वाली दिवार ओर ग्रीन हरियाली के बीच फेंक गया। लगभग 200 से 250 वर्ष पुरानी तलवार पर मीनाकारी तथा तरह तरह के नग, रत्न जड़ित है। म्यान व ऐतिहासिक मूठ की यह कीमती तलवार किसी मंशा या डर कुछ भी हो यहां फेंकी गई।

भदौरिया ने एक समाज सेवी नागरिकता का फ़र्ज निभाते हुए पुलिस को उक्त अवैध रूप से फ़ेंकी गई तलवार को सौंपा।


Share This News