


Thar पोस्ट न्यूज। आम रास्ते के पार्क के पास पड़ी तलवार वहां राहगीरों के कौतूहल का विषय बनी रही। बीकानेर मेडिकल कॉलेज चौराहे के बीच पार्क के किनारे अवैध हथियार जो की पांच फ़ीट की दरी मै लपेटी हुई एक पुराने समय की धारदार तलवार लावारिस हालातों में कोई फेंक गया।




इस बारे में टीम सावधान इण्डिया 077 के दिनेश सिंह भदौरिया ने पुलिस कण्ट्रोल रूम तथा जय नारायण व्यास कॉलोनी थाने को संदिग्ध हालातों में पड़ी होने की सुचना की। इसके साथ ही ट्रैफ़िक पुलिस तथा व्यास कॉलोनी थाने की पुलिस को भी सूचित किया।
भदौरिया ने आशंका व्यक्त की है कि नाकाबंदी के दौरान पुलिस चेकिंग के डर से कोई इस तलवार को पार्क की किनारे वाली दिवार ओर ग्रीन हरियाली के बीच फेंक गया। लगभग 200 से 250 वर्ष पुरानी तलवार पर मीनाकारी तथा तरह तरह के नग, रत्न जड़ित है। म्यान व ऐतिहासिक मूठ की यह कीमती तलवार किसी मंशा या डर कुछ भी हो यहां फेंकी गई।
भदौरिया ने एक समाज सेवी नागरिकता का फ़र्ज निभाते हुए पुलिस को उक्त अवैध रूप से फ़ेंकी गई तलवार को सौंपा।




