ताजा खबरे
लूणकरणसर: खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री गोदारा ने आसेरा में उप स्वास्थ्य केंद्र भवन का किया शिलान्यासबिजली बंद रहेगी, 3 घंटे असरड्राई पोर्ट खोलेगा व्यापार उद्योग एवं रोजगार की असिमित संभावनाएं – दीपक अग्रवाल300 साल पुराने लोक गीतों, तीज त्योहार- गीतों की परंपरा को जिंदा रखे हुए है बीकानेर की अरुणा सोनीपुराने नोट और विदेशी सिक्के पाकर खुश हुए बच्चेमाहेश्वरी महिला समिति बीकानेर का वार्षिकोत्सव 9 अप्रैल कोपीबीएम अस्पताल में 15 व्हील चेयर भेंटबीकानेर में उद्योगपतियों ने मनाई दीपावली-होलीपश्चिम विधायक जेठानंद व्यास ने कार्मिकों को लगाई फटकार, गायों के लिए नहीं मिला चाराHeadlines news :खबरें देश दुनिया की
IMG 20250405 WA0091 पुराने नोट और विदेशी सिक्के पाकर खुश हुए बच्चे Bikaner Local News Portal राजस्थान
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। रविवार को होगा प्रदर्शनी का समापन। श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार भवन में चल रहे मुद्रा महोत्सव के दूसरे दिन शनिवार को यहां प्रदर्शित पुराने नोट और सिक्कों को देखने के लिए करीब पांच हजार लोगों ने शिरकत की। रविवार को बीकाणा मुद्रा महोत्सव का आखिरी दिन है।

रविवार को ही प्रदर्शनी का समापन होगा जिसमें भारतीय स्टेट बैंक के डीजीएम अतिथि के तौर पर होंगे शामिल । शनिवार को स्कूली बच्चों के साथ-साथ ग्रामीण और शहरी लोगों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। प्रदर्शनी में पुराने सिक्के और नोट लेकर पहुंचे ग्रामीणों ने अपने सिक्कों और पुराने नोटो का मूल्यांकन भी करवाया।

कार्यक्रम आयोजक किशन सोनी ने बताया कि स्कूल और कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने जब प्रदर्शनी देखी तो काफी हैरान और अचंभित दिखे। उनके द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब

यहां मौजूद मुद्रा विशेषज्ञों ने दिए। इस अवसर पर सैकड़ों छात्र-छात्राओं को बीकाणा न्यूमिस्मैटिक सोसायटी द्वारा उपहार स्वरूप पुराने नोट और सिक्के दिए गए। संस्था के मैनेजमेंट ऑर्गेनाइजर नन्दलाल सोनी ने बताया कि मुद्रा महोत्सव में भाग लेने आए देशभर के मुद्रा विशेषज्ञों का स्वागत और उन्हें सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के उपाध्यक्ष जसवंत सिंह पारख ने बताया कि रविवार को मुद्रा महोत्सव के अंतिम दिन आगंतुकों की संख्या को देखते हुए विशेष व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में देश भर के अलग अलग शहरों के सिक्कों और करेंसी नोटों के संग्रह का शौक रखने वाले हजारों लोग एक छत के नीचे अपने अपने संग्रह का मूल्यांकन और प्रदर्शन कर रहे हैं।


Share This News