ताजा खबरे
IMG 20241023 101608 101 आचार्य चौक से युवती दो दिन से लापता, नयाशहर थाने में मामला, सर्वसमाज से अपील Bikaner Local News Portal राजस्थान
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज। बीकानेर परकोटे के आचार्य चौक निवासी नवीन आचार्य की पुत्री राधिका आचार्य दो दिन से लापता है। जिसकी गुरूवार को नया शहर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी। सर्वसमाज से सहयोग की अपील  की गई है।

दो दिनों से राधिका का पुलिस को कोई सुराग नही मिल पाया अब इस मामलें को लेकर राधिका के परिजनों ने पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए है । परिजनों का कहना है कि गुमशुदगी दर्ज होने बाद पुलिस प्रशासन मामले को गम्भीरता से नही ले रही हो राधिका की तलाश में ढीला रवैया अपना रही है और अपना कर्त्तव्य सही तरीके से नही कर रही है।

पीड़ित परिवार की तरफ से सोशल मीडिया पर एक सन्देश वायरल हो रहा है जिसमे वह सर्व समाज के लोगों से आग्रह करता है आज 12 बजे बाद नया शहर थाने के आगे अधिक से अधिक संख्या में आमजन पहुंचकर पुलिस प्रशासन को जगाने में सहयोग करे। नया शहर थाने के बाहर धरना -प्रदर्शन किया जाएग जिसने ज्यादा से ज्यादा पहुचे।


Share This News