Tp न्यूज। आज कोरोना वायरस संक्रमण रोकथाम में जागरूकता की अहम भूमिका के मद्देनजर मीडिया प्रकोष्ठ प्रभारी एवं उपनिदेशक जनसम्पर्क विकास हर्ष ने शुक्रवार को मीडिया प्रकोष्ठ के अधिकारी कर्मचारियों के साथ बैठक कर आगामी पंचायती राज चुनाव में कोरोना संक्रमण के प्रति मतदाताओं को जागरूक करने के एक्शन प्लान पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि मीडिया प्रकोष्ठ द्वारा आचार संहिता अनुपालना, पेड न्यूज रोकथाम, मुद्रण प्रकाशन सामग्री के तहत नियमों की अनुपालना करवाने सहित कोरोना जागरूकता के लिए अतिरिक्त गतिविधियां भी चलाई जाएगी।
हर्ष ने कहा कि विभाग द्वारा विभिन्न गतिविधियों के साथ-साथ लाउडस्पीकर के जरिए कोरोना जागरूकता संदेश का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। पंचायती राज चुनावों के दौरान ग्रामीण क्षेत्र में भी कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। सार्वजनिक स्थानों पर मास्क के प्रयोग के प्रति लोगों को विशेष जागरूक किया जाएगा। मतदान कार्मिकों को भी कोरोना से बचाव के प्रति सतर्क किया जाएगा और मतदान के दिन ग्रामीणों को कोरोना से बचाव के लिए कोरोना एडवाइजरी की अनुपालना करते हुए मतदान में अधिक से अधिक भाग लेने के लिए प्रेरित किया जाएगा।