ताजा खबरे
IMG 20200831 WA0098 रोट्रेक्ट क्लब, बीकानेर के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज। आज यहाँ रोट्रेक्ट क्लब, बीकानेर का शपथ ग्रहण समारोह हुआ। अध्यक्ष गौरव मुंधड़ा, सचिव प्रशांत कल्ला एवं अन्य पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह हाईटेक तकनीक का उपयोग करते हुए बीकानेर जिला उद्योग संघ परिसर में नव स्थापित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रूम में वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से प्रांत पाल रोटेरियन हरीश गौड़ के सानिध्य में रोटेरियन राजेश जी चुरा प्रांत पाल निर्वाचित के द्वारा संपन्न करवाया गया। मुख्य अतिथि सीए संजीव महेश्वरी डायरेक्टर भारतीय स्टेट बैंक मुंबई, प्रांत पाल हरीश गॉड के साथ-साथ विशिष्ट अतिथि के रुप में रोटेरियन द्वारका प्रसाद पच्चीसिया उपस्थित रहे। रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3053 के डीआरसीसी रोटेरियन मनीष जी तापड़िया, डीआरआर रोट्रैक्टर सुरेंद्र जी जोशी भी उपस्थित रहे।इस अवसर पर रोटरी क्लब बीकानेर के अध्यक्ष रोटेरियन विनोद जी दम्मानी ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि युवा शक्ति को करोना महामारी के दौरान सामाजिक सरोकार के प्रकल्प में आमजन के साथ-साथ स्वयं का भी विशेष ख्याल रखना होगा। बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पच्चीसिया ने अपने उद्बोधन में समाज सेवा के स्थाई प्रकल्प करने तथा भविष्य में उनका ख्याल रखने पर विशेष जोर दिया।इंस्टॉलेशन ऑफिसर राजेश जी चुरा ने रोट्रेक्ट परिवार में 36 नए सदस्यों के जोड़ने पर बधाई देते हुए रोटरी के सिद्धांतों को विस्तार से बताया।मुख्य अतिथि सीए श्री संजीव माहेश्वरी ने युवा पीढ़ी को जीवन में आगे बढ़ने के लक्ष्य एवं तरीके बताते हुए ईमानदारी के साथ कर्मवीर बनने को कहा।

प्रांत पाल श्री हरीश गौड ने पूरे कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि रोट्रेक्ट रोटरी परिवार के रीड की हड्डी के समान है, तथा युवा शक्ति ही भविष्य के सच्चे रोटेरियन बनने वाले हैं।डीआरसीसी रोटेरियन मनीष जी तापड़िया ने कहा कि विपरीत परिस्थितियों में जो प्रयास करके समाज सेवा की जा सके वही सच्ची सेवा है।

कार्यक्रम में डीआरआर सुरेंद्र जोशी, विनय हर्ष, योगी बागड़ी, दिलीप लखानी, मेंहूंल पुरोहित, कमल राठी, गौरव चौधरी, रोहित पच्चीसिया सहित अन्य रोट्रैक्टर साथी गण, रोटरी सदस्य गण एवं इनरव्हील सदस्य के साथ-साथ पूर्व प्रांत पाल रोटेरियन राधेश्याम राठी, रोटेरियन प्रियेश भंडारी, रोटेरियन अनिल बेनीवाल आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन रोटेरियन एकता जी तापड़िया द्वारा किया गया।


Share This News