ताजा खबरे
जिला कलेक्टर के निर्देश पर ओवरलोडेड ट्रक किया जब्त, मंत्री गोदारा ने दी ये सौगातें अन्य खबरें भीद्वारकाधीश लैब एंड ब्लड कलेक्शन सेंटर की पहली वर्षगांठ पर निःशुल्क शिविरअनियमितताएं पाए जाने पर 10 मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलंबितराजकीय कन्या महाविद्यालय, मुरलीधर व्यास नगर बीकानेर में कर्त्तव्य-बोध कार्यक्रमयुवती के अपहरण का सच आया सामने, प्रेमी के साथ शादी रचाईभारत में हवाई टैक्सी में होगा सफर ! एक बार चार्ज होने पर ये 450 किमी की दूरी तय करेगी टैक्सीपाकिस्तान से राजस्थान पहुंचे विवाह के लिए, युवतियों को वहां नहीं मिल रहे है हमसफरदेश-दुनिया की खास खबरेंबीकानेर के भाजपा नेता को मातृ शोकबीकानेर की इस कलाकार के अपहरण से हड़कंप
IMG 20200907 WA0140 राष्ट्रीय पोषण सप्ताह का समापन Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज। ह्यूमन राइट्स इंटरनेशनल फेडरेशन द्वारा राष्ट्रीय पोषण सप्ताह के अंतर्गत 1 से 7 सितंबर न्यूट्रिशन फॉर नेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया| जिसका समापन नोखा के चाचा नेहरू राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय मे गर्भवती महिलाओ को पौष्टिक आहार का वितरण कर किया गया । संस्था की स्टेट डायरेक्टर डॉ. अर्पिता गुप्ता ने कहा की कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बेहतर स्वास्थ्य के लिए पोषण के महत्व पर जागरूकता जगाना, नोखा की सेवा भारती महिला मण्डल की सुनीता खीचड़ ने बताया की महामारी के समय बेरोजगारी की वजह से पौष्टिक आहार न मिलने से बच्चे व महिलाएं कुपोषण के शिकार हो रहे हैं, उन्हें पौष्टिक भोजन करा स्वस्थ बनाने के उदेश्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया| नोखा की आंगनवाड़ी कार्येकर्ता मंजू नाई ने स्वस्थ शिशु के लिए बस्ती की गर्भवती महिलाओं को एकत्र कर पौष्टिक भोजन देने का कार्येक्रम रखा |जिसमें प्रत्येक जरूरतमंद गर्भवती महिला को आधा किग्रा बादाम,आधा किग्रा खोपरा, आधा
किग्रा घी, एक किग्रा केला, चावल ,रसगुल्ला आदि का वितरण किया गया। किशोरियों को व बच्चों को फल वितरित किए गए ।
कार्यक्रम में सरिता यादव, सुशीला विश्नोई, संतोष चौधरी प्रधानाचार्या, राजू मोदी, गुड्डी कुमारी, जयश्री बैद, मंजू सोनी ज्योति पंचारिया तथा आंगनवाड़ी सहायिका मेघा मारू व प्रमिला नाई भी उपस्थित रही | डॉ. अर्पिता गुप्ता ने सबका आभार व्यक्त किया व साथ ही बीकानेर शहर से इस मुहीम मे जुड़ने को संस्थान की अध्यक्ष सुधा आचार्य, इंदु कौशिक, दीपा बंसल, उर्मिला सिंह, सौम्या, महक गुप्ता, तनय गुप्ता , अदिति, अनुष्का, निशा लिंबा, भैरूदान तंवर, डॉ पूजा अग्रवाल, खुशी इत्यादि को भी धन्यवाद दिया।


Share This News