ताजा खबरे
IMG 20231123 090506 88 गुरुपूर्णिमा पर धर्मगुरुओं का सम्मान, खाद्य मंत्री गोदारा ने क्षमारामजी और विधायक सिद्धि कुमारी ने स्वामी विमर्शानन्द जी का लिया आशीर्वाद, अन्य कार्यक्रम हुए Bikaner Local News Portal धर्म
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज। गुरु पूर्णिमा के अवसर पर रविवार को देवस्थान विभाग द्वारा संभाग भर में विभिन्न धर्म गुरुओं का सम्मान किया गया।

IMG 20240721 WA0227 गुरुपूर्णिमा पर धर्मगुरुओं का सम्मान, खाद्य मंत्री गोदारा ने क्षमारामजी और विधायक सिद्धि कुमारी ने स्वामी विमर्शानन्द जी का लिया आशीर्वाद, अन्य कार्यक्रम हुए Bikaner Local News Portal धर्म
IMG 20240721 WA0212 गुरुपूर्णिमा पर धर्मगुरुओं का सम्मान, खाद्य मंत्री गोदारा ने क्षमारामजी और विधायक सिद्धि कुमारी ने स्वामी विमर्शानन्द जी का लिया आशीर्वाद, अन्य कार्यक्रम हुए Bikaner Local News Portal धर्म
IMG 20240721 WA0241 गुरुपूर्णिमा पर धर्मगुरुओं का सम्मान, खाद्य मंत्री गोदारा ने क्षमारामजी और विधायक सिद्धि कुमारी ने स्वामी विमर्शानन्द जी का लिया आशीर्वाद, अन्य कार्यक्रम हुए Bikaner Local News Portal धर्म
IMG 20240721 WA0200 गुरुपूर्णिमा पर धर्मगुरुओं का सम्मान, खाद्य मंत्री गोदारा ने क्षमारामजी और विधायक सिद्धि कुमारी ने स्वामी विमर्शानन्द जी का लिया आशीर्वाद, अन्य कार्यक्रम हुए Bikaner Local News Portal धर्म

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री सुमित गोदारा ने सीथल पीठाधीश्वर श्री क्षमाराम जी महाराज का सम्मान किया तथा उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि गुरु-शिष्य परम्परा का निर्वहन करते हुए राज्य सरकार द्वारा यह पहल की गई है। इससे युवा पीढ़ी को प्रेरणा मिलेगी।

बीकानेर (पूर्व) विधानसभा क्षेत्र विधायक सुश्री सिद्धि कुमारी ने शिवबाड़ी महंत स्वामी विमर्शानंद जी का सम्मान किया। उन्होंने कहा कि संत हमें सही दिशा में आगे बढ़ने की राह दिखाते हैं।

इसी प्रकार विजय आचार्य, हनुमान सिंह चावड़ा तथा श्याम सुंदर चौधरी द्वारा निर्वाण पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर आचार्य विशोकानंद भारती जी का सम्मान किया गया। मुकाम पीठाधीश्वर श्री रामानंद आचार्य का सम्मान उप प्रधान सोहन सिंह बिश्नोई एवं देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त गौरव सोनी द्वारा किया गया।

पूर्व मंत्री श्री राजेंद्र राठौड़ ने चूरू में मेघ गिरी मठ के मठाधीश श्री कृष्ण गिरी जी और देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त गौरव सोनी ने गुलर धाम सुजानगढ़ के कानपुरी जी महाराज का सम्मान किया।

देवस्थान विभाग की निरीक्षक श्वेता चौधरी ने बताया कि धर्मगुरुओं को 3100 रुपए नगद दक्षिणा, शॉल, फल, मिठाई, श्रीफल तथा मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा का संदेश भेंट किया गया।

बीकानेर।  पुलिस के अधिकारियों ने अपने हाथों से जल सेवा कर प्यासों के कंठ तर किए और इसे ही मानवता की सेवा को असल में गुरू पर्व बताया। पीबीएम में श्री कृष्ण सेवा संस्थान की ओर से संचालित जल मन्दिर पर पहुंचे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर दीपक शर्मा, गंगाशहर सीओ शालिनी बजाज, सरदार मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ गुंजन सोनी, भाजपा महामंत्री मोहन सुराना, श्याम सुन्दर चौधरी ने जल सेवा की। इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष श्याम सोनी ने सभी का तिलक कर स्वागत किया। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर दीपक शर्मा ने कहा कि भारत में हमेशा से ही सेवा की परंपरा रही है। जल सेवा भी इसी संस्कृति से प्रेरित है। इस उमस भरे मौसम में प्यासे राहगीरों को शीतल जल जनसहयोग से कर सभी के लिए मिसाल कायम कर रहे हैं। सीईओ शालिनी बजाज ने कहा कि शहर में पीडि़त मानवता की सेवा के लिए लोग पूरी जिंदाजिली के साथ काम कर रहे हैं। श्री कृष्ण सेवा संस्थान भी इनमे से एक है। जो पिछले 15 वर्षों से लोगों को चकाचौंध की जीवन प्रणाली से दूर रहकर इस तरह के पुण्य कार्य करने के लिए प्रेरित कर लगातार 4 से 5 महिने शीतल जल पिलाते है।आयोजन में संजय सोनी,भेरू लाल सोनी भी मौजूद रहे।

कपड़े के थैले वितरित । शांतिकुंज हरिद्वार की जिला शाखा गायत्री शक्तिपीठ पुरानी गिन्नानी बीकानेर में गुरु पूर्णिमा पर्यावरण संवर्धन के रुप में मनाई गई।
गायत्री परिवार ट्रस्टी व मीडिया प्रभारी देवेन्द्र सारस्वत ने बताया कि हर वर्ष की तरह गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर गायत्री शक्तिपीठ पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किये गये। जिसमें साधकों द्वारा चौबीस घंटे गायत्री मंत्र जाप किया गया वहीं यज्ञ में यज्ञाचार्य करनीदान चौधरी, भारत भूषण गुप्ता, जगजीत सिंह तथा पवन कुमार ओझा द्वारा गुरु गायत्री, महामृत्युंजय तथा वैदिक मंत्रों की श्रद्धालुओं से विशेष आहुतियां दिलाई गई। 24 गुरु दीक्षा, 14 यज्ञोपवीत, 7 विद्यारंभ तथा 5 पुसंवन संस्कार निःशुल्क सम्पन्न करवाये गये। पुर्णाहुति में पर्यावरण संवर्धन हेतु अधिकाधिक पौधारोपण करने के संकल्प दिलाये गये। गायत्री परिवार प्रबंध ट्रस्टी पवन कुमार ओझा ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन हेतु साधकों तथा श्रद्धालुओं को पोलीथीन को त्याग करने के संकल्प दिलाते हुए पांच सौ से अधिक तुलसी के पौधे तथा कपड़े के थैले निःशुल्क वितरण किये गये।
गुरु पूर्णिमा उत्सव एवं पौध वितरण में ट्रस्टी राधेश्याम नामा, ट्रस्टी केवी सिंह सोम, जिला समन्वयक मुकेश व्यास, भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा जिला संयोजक सतीश तंवर, प्रवीण तंवर, डिवाइन इंडिया यूथ एशोसियेशन दिया जिलाध्यक्ष धनंजय सारस्वत, हरि सिंह गौड़, कौशल सिंह, महिला प्रकोष्ठ शोभा सारस्वत, राखी शर्मा, तथा सुरेन्द्र शर्मा ने सहयोग प्रदान किया।

गुरू पूर्णिमा के पावन पर्व परम श्रद्धेय गुरूदेव श्री शिव भगवान के सानिध्य में श्री गुरू गणेश धोरा धाम भीनासर बीकानेर में भगवान श्री गणेष का विशेष श्रृंगार, पूजन, महाआरती, हवन एवं महाप्रसाद का आयोजन किया गया । साथ ही भगवान श्री गणेश मंदिर पर रंग बिरंगी रोशनी से विशेष सजावट की गई । मंदिर परिसर में रात्रि को जागरण का आयोजन किया गया जिसमें बीकानेर शहर के जाने माने कलाकारों द्वारा मनमोहक प्रस्तुतियां दी ।

एक पौधा गुरु क़े नाम, साथ ही पेड बनने तक लिया सरक्षण का संकल्प

IMG 20240721 205007 गुरुपूर्णिमा पर धर्मगुरुओं का सम्मान, खाद्य मंत्री गोदारा ने क्षमारामजी और विधायक सिद्धि कुमारी ने स्वामी विमर्शानन्द जी का लिया आशीर्वाद, अन्य कार्यक्रम हुए Bikaner Local News Portal धर्म

बीकानेर सेवा योजना द्वारा आज गुरु पूर्णिमा क़े उपलक्षय मे एक पौधा गुरु क़े नाम क़े संकल्प क़े साथ महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय परिसर क़े अतिथि गृह मे श्रावण मास से एक दिन पूर्व बिल्व पत्र और पीपल क़े पौधे लगाये, साथ ही संकल्प लिया कि लगाये गये पौधों का पेड बनने तक सरक्षण करेंगे l बीकानेर सेवा योजना क़े अध्यक्ष राजकुमार व्यास ने बताया कि इससे पूर्व भी इस परिसर मे योजना क़े कार्यकर्ताओ द्वारा 50-60 पौधे लगाये जा चुके हैँ जो आज की तारीख मे अच्छी स्थिति मे हैँ l आज क़े कार्यक्रम मे योजना क़े अध्यक्ष राजकुमार व्यास क़े अलावा रामलाल पवार, मुकेश सैनी, ओम प्रकाश विश्नोई, दिवाकर सिँह का विशेष सहयोग रहा ।

IMG 20240721 WA0170 गुरुपूर्णिमा पर धर्मगुरुओं का सम्मान, खाद्य मंत्री गोदारा ने क्षमारामजी और विधायक सिद्धि कुमारी ने स्वामी विमर्शानन्द जी का लिया आशीर्वाद, अन्य कार्यक्रम हुए Bikaner Local News Portal धर्म


संत भावनाथ आश्रम में गुरु चरण पूजा व सामुहिक आरती। गुरुपूर्णिमा के अवसर पर गंगानगर रोड़ रेतीले धोरों में स्थित संत भावनाथ आश्रम में शिष्यों ने अपने गुरु के चरणों की रोली चंदन अक्षत पुष्प से पंचोपचार पूजन किया।पण्डित पण्डित शुरेष महाराज ने सवस्तीवाचन प्रहलाद ओझा ‘भैरु’ किशन गहलोत ने सपत्नीक गुरु के 108 नामों से अर्चन किया। श्रीमती अलका गहलोत एवं श्रीमती लक्ष्मी ओझा ने चरणोदक की महिमा बताई व उसे वितरित किया।इस अवसर पर संत भावनाथजी महाराज ने अपने प्रवचन में कहा कि सबसे पहले हमें अपने गरूर को बाहर निकालें और गुरु तत्व को ह्रदय में विराजित करें ।उन्होंने कहा कि झूठी इज्जत और गरूर के चलते मन के भाव निर्मल नहीं पाते जिससे सामाजिक पारिवारिक एवं आध्यात्मिक उन्नति नहीं हो पाती ।
आश्रम में दिन भर गीत पूजन भजन के साथ भंडारा चलता रहा।


Share This News