Tp न्यूज़। NCP (विकास मंच) से निर्मल भूरा को मिले 30 वोट।
भाजपा के बजरंग लाल को मिले 15 वोट।अध्यक्ष व उपाध्यक्ष दोनो ही पदों पर विकास मंच का फिर से कब्जा।
‘साख अर सीख’-‘पुस्तक चर्चा’ एवं अनुवाद-कर्म का आयोजन होगा
Tp न्यूज़।प्रज्ञालय संस्थान एवं राजस्थानी युवा लेखक संघ द्वारा नगर की समृद्ध साहित्यिक परंपरा के चलते ‘कोरोना काल’ से पूर्व आयोजित होने वाले मासिक कार्यक्रमों की श्रृंखला को पुनः शुरू करने बाबत आज दोनों संस्थाओं के सदस्यों की एक बैठक आज नालन्दा परिसर के सृजन-सदन में आयोजित की गई।
कार्यक्रम के संयोजक वरिष्ठ कवि-कथाकार कमल रंगा ने बताया कि दोनों संस्थाए अपनी साहित्यिक और सृजनात्मक कार्यक्रमों की कड़ी में पुनः ‘राज्य स्तरीय पुस्तक चर्चा’ का आयोजन शीघ्र प्रारंभ करेगी। इस कार्यक्रम के तहत पुस्तक पर विशेष रूप से आलोचनात्मक पत्रवाचन एवं टिप्पणी विद्वानों से कराई जाएगी।
रंगा ने बताया कि संस्थाओं द्वारा ‘साख अर सीख’ कार्यक्रम को भी पुनः प्रारंभ करने जा रही है। जिसके तहत किसी वरिष्ठ रचनाकार की रचना का वाचन और उस पर चर्चा का आयोजन होगा। साथ ही विधागत आधार पर नगर के रचनाकार अपनी प्रस्तुति देंगे।
कार्यक्रमों की श्रृंखला में एक और नवाचार करते हुए अन्य भारतीय भाषाओं की रचनाओं का राजस्थानी में अनुवाद एवं राजस्थानी रचनाओं का अन्य भारतीय भाषाओं में अनुवाद-कर्म का संस्थाओं द्वारा आयोजन किया जाएगा।