ताजा खबरे
IMG 20220820 094133 6 डूडी की अभिशंषा पर नोखा  में दस करोड़ की सड़कें स्वीकृत Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज़ बीकानेर। राजस्थान स्टेट एग्रो इन्डस्ट्रीज डवलपमेन्ट बोर्ड के अध्यक्ष रामेश्वर डूडी की अभिशंषा पर नोखा विधानसभा क्षेत्र में दस करोड़ रुपये की सड़के स्वीकृत की है।
बोर्ड अध्यक्ष डूडी ने इसके लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग मंत्री भजनलाल जाटव का आभार व्यक्त किया। डूडी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा इन सड़कांे को स्वीकृत करने पर नोखा क्षेत्र की जनता को बेहतर आवागमन की सुविधा होगी तथा बेहतर इन्फास्ट्रक्चर विकसित होने पर क्षेत्र में विकास होगा।डूडी ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा सिद्ध आसिया नाडी से पाबू पाठशाला मार्ग तक सड़क निर्माण, बगसेऊ से मूंधड़ तक सड़क निर्माण कार्य, साधूना से तेलियानाडी तक सड़क निर्माण कार्य, थावरिया से गोन्दूसर तक सड़क निर्माण कार्य, बगसेऊ से हनुमान तलाई नखत बन्ना मन्दिर तक सड़क निर्माण कार्य, जसरासर से साजनवासी तक सड़क निर्माण कार्य, बन्धाला से मूंजासर तक सड़क निर्माण कार्य, रासीसर पुरोहितान से देशनोक जेगला रोड वाया रोही वाले हनुमान मन्दिर तक सड़क निर्माण कार्य, अणखीसर से बेरासर तक सड़क निर्माण कार्य, सिलवा फांटा से मूलवास तक सड़क निर्माण कार्य, मुकाम से पीपासर तक सड़क निर्माण कार्य स्वीकृत किया गया है। उक्त सड़कों के निर्माण से राष्ट्रीय राज्य मार्ग पर यातायात का दबाव कम होगा एवं लोगों के धन एवं समय की बचत होगी।


Share This News