ताजा खबरे
काव्य गोष्ठ में देंगे सड़क सुरक्षा का संदेशआग की चपेट में आने से बालिका की मौतजम्मू में रहस्यमयी ढंग से 17 की मौत, केंद्र से टीम पहुँचीखास खबर::एक नज़र, जम्मू-कश्मीर में रहस्यमय हालात में मौतें, केंद्र की टीम राजौरी पहुंची, मृतकों की संख्या 17शादियों के सीजन में बारिश का सितम, मौसम विभाग ने कही ये बातबीकानेर परकोटे में बिजली बन्द रहेगीनिशुल्क जांच शिविर 22 को द्वारकाधीश लैब एंड ब्लड कलेक्शन सेंटर परसरहद से समंदर’ बाइक रैली 22 को वाघा बॉर्डर से होगी रवाना, बीकानेर से होकर गुजरेगीसीएमएचओ डॉ पुखराज साद ने किया आकस्मिक निरीक्षण, दिए निर्देशमहाकुंभ मेले में आग पर सीएम योगी ने लिया संज्ञान
IMG 20211031 WA0067 नोएडा : तेरापंथ महिला मंडल व कन्या मण्डल द्वारा आयोजित सम्मान समारोह* Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, नोएडा। निवर्तमान अध्यक्ष श्रीमती अर्चना भंडारी एवं पूर्व मंत्री श्रीमती प्रीति तातेड़ की टीम के सफलतम कार्यकाल एवं श्रीमती अर्चना भंडारी के राष्ट्रीय कन्या मंडल प्रभारी नियुक्ति के उपलक्ष में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ श्रीमती पुष्पा छाजेड़ ने नमस्कार महामंत्र के उच्चारण से किया गया। मंगलाचरण की सुंदर प्रस्तुति महिला मंडल की बहनों द्वारा दी गई। *ललित मरोटी* के अनुसार अध्यक्ष श्रीमती कविता लोढ़ा ने सभी उपस्थित बहनों और कन्याओं का स्वागत किया। परामर्शक श्रीमती कंचन सेठिया , श्रीमती शोभा बैद, श्रीमती कमला बैद , पूर्व अध्यक्षा श्रीमती भारती दुगड़ , श्रीमती कुसुम बैद, और श्रीमती संतोष बैद ने शुभकामनाएं व्यक्त की और आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।श्रीमती अर्चना भंडारी के राष्ट्रीय कन्या मंडल प्रभारी बनने के उपलक्ष में नोएडा की कन्या मंडल प्रभारी श्रीमती सोनिका बेंगानी ने कन्याओं के साथ अभिनंदन गीत प्रस्तुत किया।श्रीमती कविता लोढ़ा व कुसुम बैद ने सम्मान पत्र का वाचन किया,और निवर्तमान अध्यक्ष व मंत्री को मंडल की बहनों द्वारा सम्मानित किया गया।श्रीमती कुसुम कोठारी द्वारा बनाये गये शब्द चित्र के माध्यम से महिला मंडल की बहनों ने पिछले सत्र की उपलब्धियों का चित्रन प्रस्तुत किया। कन्या मंडल टीम ने एक स्वरचित कविता के माध्यम से श्रीमती अर्चना भंडारी के प्रति अपने सम्मान की भावपूर्ण प्रस्तुति दी।राष्ट्रीय कन्या मंडल प्रभारी श्रीमती अर्चना भंडारी ने अपने अनुभवों को साझा करते हुए सभी को प्रेरणा दी कि हमें अपना विज़न हमेशा बड़ा रखना चाहिए और आगे बढ़ते रहना ही हमारा लक्ष्य हो। श्रीमती प्रीति तातेड़ ने अपने वक़्तव्य में हमें बताया कि परिश्रम और सबका साथ,सबका विकास ही संगठन की सफलता का मूल मंत्र है। महिला मंडल की बहनों व कन्या मंडल की कन्याओं को मोमेंटो द्वारा सम्मानित किया गया।आभार ज्ञापन सह-मंत्री श्रीमती प्रेम सेखानी द्वारा किया गया। कार्यक्रम का कुशल संचालन मंत्री श्रीमती दीपिका चोरड़िया ने किया ।


Share This News