ताजा खबरे
मांगों पर सहमति के बाद धरना समाप्तपहलगाम में आतंकवादी त्रासदी के विरोध में किया कैंडल मार्च प्रदर्शनपानी की एक बूंद भी पाकिस्तान नहीं जाएगी- गृहमंत्री, सिंधु नदी जल समझौते की बैठकप्रोफेसर के. कस्तूरीरंगन को श्रद्धांजलिनहरबंदी : एक दिन छोड़कर एक दिन आएगा पानी, सूची में देखें आपका इलाकाबिजली बंद, बीकानेर के अधिकांश हिस्सों में रहेगा कटनेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) की एक्जीक्यूटिव मीटिंग 26 अप्रेल से बीकानेर मेंअनियमितताएं पाए जाने पर तीन मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलंबितबीकानेर में ईडी की कार्रवाई, पीएनबी बैंक में 25 करोड़ के फ़्रॉड का मसलाविवाहिता के अश्लील फोटो खींचे, दुष्कर्म का मामला
IMG 20250425 222212 पानी की एक बूंद भी पाकिस्तान नहीं जाएगी- गृहमंत्री, सिंधु नदी जल समझौते की बैठक Bikaner Local News Portal दिल्ली
Share This News

Thar पोस्ट। आज हुई बैठक में भारत सरकार ने सिंधु नदी जल समझौते को तोड़ दिया है और इस बात की तैयारी शुरू कर दी है कि पाकिस्तान को बूंद-बूंद पानी के लिए भी तरसा दिया जाए। इस मामले को लेकर शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने केंद्रीय जलशक्ति मंत्री सीआर पाटिल के साथ बैठक की है। दोनों नेताओं की बैठक में इस बात पर विस्तार से चर्चा की गई है कि एक बूंद पानी भी पाकिस्तान नहीं जाने दिया जाए।

अमित शाह और सीआर पाटिल की बैठक में ये तय हुआ कि पानी रोकने के हर तरीके पर तुरंत काम शुरू कर दिया जाए। दोनों नेताओं के बीच शार्ट टर्म और लांग टर्म रणनीति पर भी बात हुई। शाह की मीटिंग में सिंधु नदी पर सिर्फ पाटिल बैठे थे। विदेश मंत्री एस जयशंकर का विषय कुछ और था और वो मिलकर निकल गए। भारत ये तय करेगा कि एक भी बूंद पानी नहीं पाकिस्तान जाने दिया जाए।

गृह मंत्री अमित शाह और सीआर पाटिल के बीच हुई बैठक में सिंधु नदी के जल को लेकर विस्तार से बात हुई है। सिंधु नदी के सिल्ट हटाने और ड्रेजिंग करने का काम तुरंत शुरू होगा। पानी को डायवर्ट की रणनीति पर भी विस्तृत चर्चा हुई। ये पानी वैसी नदियों में भी डायवर्ट किया जा सकता है जिसमें पानी की कमी रहती है। इस पानी का उपयोग सिंचाई के लिए कैसे किया जाए और बांध बनाने पर विस्तृत चर्चा हुई।

यह है सन्धि : 1960 की सिंधु जल संधि (Indus Waters Treaty) को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का ऐलान किया है। भारत ने गुरुवार को पाकिस्तान को इस बारे में औपचारिक पत्र भी जारी कर दिया है। पत्र में स्पष्ट किया कि संधि को निलंबित करने का निर्णय भारत सरकार ने गहन विचार-विमर्श के बाद लिया है। भारत और पाकिस्तान के बीच सिंधु जल समझौता 1960 में हुआ था। समझौते के तहत सिंधु, झेलम, और चेनाब का जल अधिकार पाकिस्तान को और रावी, ब्यास और सतलुज का जल अधिकार भारत को मिला। पाकिस्तान की करीब 80% कृषि सिंचाई सिंधु जल प्रणाली पर निर्भर है। सिंधु जल समझौते पर भारत के रोक लगाने से पाकिस्तान में गर्मी के इस सीजन में जल संकट उत्पन्न होगा, आम जीवन व कृषि पर गहरा असर पड़ेगा।


Share This News