ताजा खबरे
IMG 20200827 013434 3 पीबीएम: कोरोना रोगियों के लिये पानीपत से होगी अतिरिक्त ऑक्सीजन की व्यवस्था Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज। जयपुर। बीकानेर के पीबीएम चिकित्सालय में कोरोना मरीजों के उपचार के दौरान ऑक्सीजन की कमी नहीं रहे। इसके लिए शनिवार को जलदाय एवं ऊर्जा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने बीकानेर के लिए ऑक्सीजन का एक अतिरिक्त कंटेनर दिलाने बारे में चिकित्सा एवं स्वास्थ विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री अखिल अरोड़ा से वार्ता कर पानीपत के जिला मजिस्ट्रेट से इस सम्बंध में वार्ता कर आवश्यक व्यवस्था कराने को कहा।डॉ. कल्ला ने शनिवार को बीकानेर के पीबीएम चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ. गुंजन सोनी से दूरभाष पर वार्ता कर कोरोना के मरीजों के उपचार सम्बंधी व्यवस्थाओं के बारे में चर्चा की। इसके अलावा उन्होंने डॉ. जितेन्द्र आचार्य से भी फीडबैक लिया। उन्होंने जलदाय मंत्री को अवगत कराया कि पीबीएम के लिए एक अतिरिक्त ऑक्सीजन कंटेनर मिलने पर दो से तीन दिन की सप्लाई रिजर्व में रखी जा सकती है। इस पर जलदाय एवं ऊर्जा मंत्री ने जयपुर में चिकित्सा एवं स्वास्थ विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री अखिल अरोड़ा को दूरभाष पर चर्चा करते हुए बीकानेर के लिए यह व्यवस्था कराने के सम्बंध में आवश्यक कार्यवाही करने को कहा। साथ ही अधीक्षक डॉ. सोनी को भी इस सम्बंध में समन्वय करने के निर्देश प्रदान किए।डॉ. कल्ला ने पीबीएम में उपचाराधीन कोरोना रोगियों के पॉजिटिव से नेगेटिव होने के बाद उनके पोस्ट कोविड उपचार के सम्बंध में भी अधीक्षक डॉ. सोनी को निर्देश दिए। पीबीएम अधीक्षक ने जलदाय मंत्री को बताया कि इस सम्बंध में टीबी अस्पताल में एक ब्लॉक विकसित किया गया है, धीरे-धीरे आवश्यकता के अनुरूप और व्यवस्था की जाएगी।डॉ. कल्ला ने पीबीएम अधीक्षक को निर्देश दिए कि मरीजों के रिश्तेदारों को भी किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो, इसके लिए माकूल इंतजाम किए जाए। उन्होंने कोरोना के होम क्वारंटीन मरीजों के उपचार एवं नियमित देखभाल के साथ ही चिकित्सालय में बुजुर्ग मरीजों की सुविधा के लिए पश्चिम शैली के टॉयलेट्स की पर्याप्त व्यवस्था और उनकी साफ-सफाई पर पूरा ध्यान देने के निर्देश भी दिए।


Share This News