ताजा खबरे
गोंद कतीरे का सेवन ऐसे करेंपत्रकारों के हितों पर मंथन, बीकानेर में देशभर के पत्रकारों ने रखे सुझावजयपुर में हंगामा, पुलिस हाई अलर्ट मोड परआखातीज : रविवार को लक्ष्मीनाथ जी मंदिर के सामने गणेश जी मंदिर परिसर में उड़ेगा परंपरागत चंदा, सांस्कृतिक संध्या रद्दखाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री ने रामसरा और मिठड़िया में विभिन्न विकास कार्यों का किया शिलान्यास-लोकार्पणबॉर्डर पर जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों से की चर्चापहलगाम त्रासदी : आखातीज व स्थापना दिवस से जिला प्रशासन रखेगा दूरीमीडिया: रक्षा अभियानों और सुरक्षा बलों की आवाजाही के संबंध में लाइव कवरेज दिखाने से रखें परहेज * सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के निर्देशगोंद कतीरा के यह हैं लाभ, इम्युनिटी होती है मजबूतसड़क हादसे में बाइक सवार की मौत
IMG 20241023 101608 82 पहलगाम त्रासदी : आखातीज व स्थापना दिवस से जिला प्रशासन रखेगा दूरी Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। बीकानेर स्थापना दिवस पर पहलगाम त्रासदी का असर रहेगा। जिला बीकानेर प्रशासन, नगर स्थापना दिवस के उत्सव कार्यक्रमों से दूरी रखेगा। अतिरिक्त जिला कलेक्टर रमेश देव ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। 

जिला प्रशासन स्थापना दिवस उत्सव नहीं मनाएगा, ना ही किसी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भागीदारी निभाएगा। यहां तक कि इस अवसर पर निजी संस्थाओं द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में आपाताकालीन स्थिति आने पर पुलिस अथवा अन्य विभागों के अधिकारी व कार्मिक इन आयोजनों में शामिल नहीं हो सकेंगे। समस्त प्रकार की व्यवस्थाएं व सुरक्षा की जिम्मेदारी आयोजक संस्था की रहेगी। स्थापना दिवस के आयोजनों के संबंध में जारी समस्त प्रशासनिक व राजकीय आदेश प्रत्याहारित कर दिए गए हैं।

अगले सात दिनों तक यह आदेश लागू रहेगा। इस दौरान कोई भी राजकीय व प्रशासनिक कर्मचारी व अधिकारी उत्सव में शामिल नहीं हो सकेगा। ऐसे में बीकानेर में स्थापना दिवस के कई आयोजन प्रभावित होंगे।

इस अवसर पर विधायक की तरफ से बारहगुवाड़ में कवि सम्मेलन भी होने वाला था। इसके अतिरिक्त विभिन्न आयोजनों में प्रशासन की भागीदारी भी थी। पहलगाम की घटना, पोप फ्रांसिस सुप्रीम पॉन्टिफ ऑफ द होली सी के अंतिम संस्कार के दौरान राजकीय शोक व पहलगाम की घटना के बाद बीकानेर जिले से जुड़ी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर आवश्यक गतिविधियों के मद्देनजर यह रोक लगाई गई है।


Share This News