Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। राष्ट्रसंत, डॉ. आचार्य प्रवर श्री दिव्यानंद सूरीश्वर जी महाराज साहब ( निराले बाबा ) का मंगल आगमन गंगाशहर से विहार करके गौड़ी पार्श्वनाथ जैन मंदिर गोगागेट में हुआ।
जैन महात्मा सभा एवं श्री जैन श्वेतांबर निराला संघ के पदाधिकारियो सदस्यो ने मिलकर स्वागत अभिनंदन किया।राष्ट्रसंत, निराले बाबा ने विचार प्रस्तुत कर ते हुए कहा कि श्री गौड़ी पार्श्वनाथ जैन मंदिर गोगागेट के विशाल परिसर में जैन महात्मा सभा संस्थान एवं श्री जैन श्वेतांबर निराला संघ के संयुक्त तत्वावधान से 3 मार्च 2024, रविवार से श्री मद् भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ का शुभारंभ होगा
आज माता श्री पद्मावती देवी महायज्ञ अनुष्ठान किया गया।महायज्ञ में मुख्य यजमान बनने का पुण्य लाभ प्राप्त करने वाले श्रीमती झँवरी देवी झँवर लाल मालू, श्रीमती आकांक्षा देवी मनीष मालू , अर्हम ,देवांश मालू परिवार ने पुण्य लाभ प्राप्त किया इस परिवार के सभी सदस्यों मिलकर हवन यज्ञ में आहूति प्रदान करी। इस अवसर पर अनेकानेक गुरु भक्तो के साथ
श्री जैन श्वेतांबर निराला संघ के अध्यक्ष विशाल नाहटा, डॉ. प्रदीप जैन , महेश महात्मा जैन ,संगीता महात्मा , कांता महात्मा, अखिल भारतीय श्वेतांबर जैन महात्मा सभा के जोन चेयरमैन प्रेम जैन, जितेन्द्र महात्मा,अनूप महात्मा ,महावीर कोचर, सुरेंद्र चौपडा, राहुल महात्मा ,केशव महात्मा,विपिन सिरोहिया, धर्म चंद कोचर, पंकज भादाणी जैन, कन्हैयालाल बाफना, शिखर चंद कोचर, रजनीश कोचर, राकेश कोचर,ओमप्रकाश बुच्चा, विनोद सिपाणी, स्वाती महात्मा, सुमन महात्मा, शर्मिला नाहटा, संगीता बैद, महेन्द्र बैद आदि गुरु भक्त उपस्थित थे।विशाल नाहटा ने बताया कि बीकानेर के इतिहास में प्रथम बार जैन संत के सानिध्य में भागवत कथा का आयोजन होने जा रहा है । पूरे शहर में चर्चा का विषय है और एक तरह सभी उत्साह उल्लास बना हुआ है।