Thar पोस्ट, न्यूज। राजस्थान में पर्यटकों द्वारा रिसोर्ट में पार्टियां आदि कार्यक्रम होते है। लेकिन नशीली पार्टियों पर पुलिस की पैनी नज़र रहती है। अजमेर के पुष्कर के निकटवर्ती गांव किशनपुरा स्थित एक निजी रिसोर्ट में चल रही नशीली ट्रांस पार्टी पर देर रात पुष्कर पुलिस ने दबिश दी। पुलिस को डीजे पर नशे में धुत युवा थिरकते मिले। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मौके पर मौजूद लोगों को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने करीब 36 लोगों को हिरासत में लिया है। जिनसे पूछताछ कर मेडिकल करवाया गया। मिली जानकारी के अनुसार चार लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की गई है। मौके से अवैध मादक पदार्थ भी बरामद किया गया है। पुष्कर थाना प्रभारी डॉ. रवीश कुमार सामरिया ने बताया कि इस मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी।