ताजा खबरे
राजस्थान में सस्ती हुई बिजली, फ्यूल चार्ज आधा इतनी राहतपीबीएम हॉस्पिटल परिसर में फोटो स्टेट के अधिक पैसे लेने पर आक्रोश, मौके पर पहुंचे विधायक व्यास ने कहा यह नहीं चलेगागर्मी का सितम तेज़, 45 तक पहुंचेगा पारा, राजस्थान में इस दिन से राहतHeadlines news : खास खबरों पर एक नज़रलूणकरणसर: खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री गोदारा ने आसेरा में उप स्वास्थ्य केंद्र भवन का किया शिलान्यासबिजली बंद रहेगी, 3 घंटे असरड्राई पोर्ट खोलेगा व्यापार उद्योग एवं रोजगार की असिमित संभावनाएं – दीपक अग्रवाल300 साल पुराने लोक गीतों, तीज त्योहार- गीतों की परंपरा को जिंदा रखे हुए है बीकानेर की अरुणा सोनीपुराने नोट और विदेशी सिक्के पाकर खुश हुए बच्चेमाहेश्वरी महिला समिति बीकानेर का वार्षिकोत्सव 9 अप्रैल को
IMG 20230324 094831 पुष्कर में नशीली ट्रांस पार्टी, पुलिस का छापा, 36 हिरासत में, अवैध मादक जब्त Bikaner Local News Portal पर्यटन
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज। राजस्थान में पर्यटकों द्वारा रिसोर्ट में पार्टियां आदि कार्यक्रम होते है। लेकिन नशीली पार्टियों पर पुलिस की पैनी नज़र रहती है। अजमेर के पुष्कर के निकटवर्ती गांव किशनपुरा स्थित एक निजी रिसोर्ट में चल रही नशीली ट्रांस पार्टी पर देर रात पुष्कर पुलिस ने दबिश दी। पुलिस को डीजे पर नशे में धुत युवा थिरकते मिले। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मौके पर मौजूद लोगों को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने करीब 36 लोगों को हिरासत में लिया है। जिनसे पूछताछ कर मेडिकल करवाया गया। मिली जानकारी के अनुसार चार लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की गई है। मौके से अवैध मादक पदार्थ भी बरामद किया गया है। पुष्कर थाना प्रभारी डॉ. रवीश कुमार सामरिया ने बताया कि इस मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी। 


Share This News