ताजा खबरे
Photobkn23.11.2020 जिला कलक्टर ने रात्रि को शहर में नाईट कर्फ्यू का जायजा लिया Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज़। जिला कलक्टर नमित मेहता ने सोमवार रात्रि को शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों का सधन दौरा कर नाईट कफ्र्यू का जायजा लिया और कहां कि नई गाइड लाइन के अनुसार शहर में रात 8 बजे बाद कफ्र्यू लगाया गया है। इसी का जायजा प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के साथ स्थिति का जायजा लिया गया है। उन्होंने कहा कि कफ्र्यू की पालना नहीं करने वालों पर जुर्माना लगाया जायेगा।
मेहता ने जिला पुलिस अधीक्षक प्रहलाद सिंह कृष्णिया सहित प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस प्रशासन के साथ शहर के अन्दुरनी क्षेत्र में रात आठ बजे बाद निरीक्षण कर, नाइट कफ्र्यू में बाजार में आवागमन की स्थिति को देखा। इस दौरान उन्होंने सदर थाना, कोटगेट,नयाशहर, कोतवाली थाना क्षेत्र के विभिन्न मौहल्लों,मार्केट का जायजा लिया।
मेहता ने सार्दुल सिंह सर्किल, महात्मा गांधी रोड, कोटगेट, थाना कोटगेट, गंगाशहर रोड, पुरानी जैल, दाउजी रोड, डागा चैक, जस्सूसर गेट, चैखुंटी रेलवे ओवरब्रिज होते हुए जूनागढ़ पहंुचे। इसके बाद वे तीर्थस्थंभ, भीमसेन सर्किल, गजनेर रोड रेलवे ओवर ब्रिज, पूगल फांटा तथा आकाशवाणी, म्युजियम सर्किल होते हुए पाॅलिटेक्निक काॅलेज पहंुचे जहां उन्होंने नोखा, पांचू तथा श्रीडूंगरगढ़ पंचायत समिति में जिला परिषद और पंचायत समिति में मतदान करवाकर लौटी पार्टियों द्वारा ईवीएम जमा करवाने की प्रक्रिया का निरीक्षण किया।
शहर भ्रमण के दौैरान अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) सुनीता चैधरी, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक पवन मीना, उपखण्ड अधिकारी मीनू वर्मा, सीओ सिटी सुभाष चंद्र शर्मा सहित संबंधित थानाधिकारी उपस्थित थे।


Share This News