ताजा खबरे
IMG 20250527 203502 350 किलो प्लास्टिक कैरी बैग किया जब्त , फल एवं सब्जी विक्रेताओं से लिए 88 नमूने Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। शुद्व आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण निदेशालय के निर्देश अनुसार 24 से 30 मई तक फल एवं सब्जियों के नमूनीकरण का विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पुखराज साध ने बताया कि इन निर्देशों की पालना में मंगलवार को पूगल रोड स्थित फल एवं सब्जी मंडी तथा पंचशती सर्किल की विभिन्न फर्मां पर निरीक्षण एवं नमूनीकरण की कार्यवाही की गई।

कार्यवाही के दौरान केला, आम, पपीता, तरबूज, खरबूजा, सेव, अनार, नाग, आलू बुखारा, बील, चीकू, ड्रेगन फ्रूट, कीवी, टमाटर, खीरा, बैंगन, भिंडी आदि के कुल 88 नमूने सर्विलेंस के तहत लिए गए। निरीक्षण के दौरान किसी भी फर्म द्वारा प्रतिबंधित रसायनों से फल पकाने के साक्ष्य नहीं पाये गये। डॉ. साध ने बताया कि इन नमूनों को जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला भिजवाया जाएगा, जिसमें आर्टिफिशियल कलर, आर्टिफिशियल स्वीटनर एवं अन्य हानिकारक रसायनों की जांच की जाएगी।

फल एवं सब्जी विक्रेता द्वारा किसी प्रकार के सड़े-गले फल तथा सब्जी का बेचान नहीं किया जाएगा। ऐसा पाए जाने पर नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। कार्यवाही में खाद्य सुरक्षा अधिकारी भानू प्रताप सिंह गहलोत, श्रवण कुमार वर्मा, सुरेन्द्र कुमार, राकेश गोदारा, रमेश चंद यादव, राजेश नागर, अरुण सक्सेना, नन्द किशोर कुमावत, महमूद अली एवं जगदीश सैनी शामिल रहे।


प्रदूषण नियंत्रण मंडल ने की कार्यवाही

बीकानेर, 27 मई। प्रदूषण नियंत्रण मंडल के दल ने मंगलवार को जयपुर रोड स्थित गोदाम में औचक निरीक्षण के दौरान 350 किलो सिंगल यूज प्लास्टिक ग्लास जब्त किए गए।
प्रदूषण नियंत्रण मंडल के सहायक पर्यावरण अभियंता गिरीश व्यास ने बताया कि मंडल मुख्यालय जयपुर द्वारा प्रतिबंधित प्लास्टिक की धरपकड़ के लिए औचक कार्यवाहियां नियमित रूप से करने के निर्देश दिए गए है। जिसकी पालना में जिले में निरंतर कार्यवाही जारी रहेंगी।


Share This News