ताजा खबरे
एमजीएसयू : विश्वविद्यालय के वार्षिक कैलेंडर का हुआ लोकार्पणपीबीएम अस्पताल में 1000 नग कम्बल और 3 नग सक्शन मशीन प्रदानकाव्य गोष्ठ में देंगे सड़क सुरक्षा का संदेशआग की चपेट में आने से बालिका की मौतजम्मू में रहस्यमयी ढंग से 17 की मौत, केंद्र से टीम पहुँचीखास खबर::एक नज़र, जम्मू-कश्मीर में रहस्यमय हालात में मौतें, केंद्र की टीम राजौरी पहुंची, मृतकों की संख्या 17शादियों के सीजन में बारिश का सितम, मौसम विभाग ने कही ये बातबीकानेर परकोटे में बिजली बन्द रहेगीनिशुल्क जांच शिविर 22 को द्वारकाधीश लैब एंड ब्लड कलेक्शन सेंटर परसरहद से समंदर’ बाइक रैली 22 को वाघा बॉर्डर से होगी रवाना, बीकानेर से होकर गुजरेगी
SAVE 20250120 175622 scaled एमजीएसयू : विश्वविद्यालय के वार्षिक कैलेंडर का हुआ लोकार्पण Bikaner Local News Portal राजस्थान
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के वर्ष 2025 के वार्षिक कैलेंडर का लोकार्पण सोमवार तड़के कुलपति सचिवालय में हुआ। विश्वविद्यालय प्रकाशन सेल की संयोजक डॉ. मेघना शर्मा ने बताया कि वर्ष 2025 के वार्षिक कैलेंडर में संस्कृति और विरासत थीम पर सामग्री समाहित की गई है। विश्वविद्यालय क्षेत्राधिकार के चार ज़िले यथा बीकानेर, हनुमानगढ़, गंगानगर और चूरू के सांस्कृतिक व पर्यटन स्थलों को सहेजता हुआ कैलेंडर युवा वर्ग विशेष तौर पर विद्यार्थियों द्वारा अपनी संस्कृति को संरक्षित संग्रहीत करने के विचार से बनाया गया है। यूनिवर्सिटी कैलेंडर का लोकार्पण कुलगुरु आचार्य मनोज दीक्षित कुलसचिव हरि सिंह मीना, वित्त नियंत्रक अरविंद बिश्नोई, विश्वविद्यालय प्रकाशन सेल की संयोजक डॉ. मेघना शर्मा और सदस्य श्री उमेश शर्मा के हाथों संपन्न हुआ।


Share This News