ताजा खबरे
IMG 20250525 WA0025 न्यू रोशनी जन कल्याण सेवा संस्थान का उद्घाटन विधायक जेठानंद व्यास ने किया Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। न्यू रोशनी जन कल्याण सेवा संस्थान का उद्घाटन विधायक जेठानंद व्यास ने द्वीप प्रज्वलित कर किया

संस्था के अध्यक्ष सैयद सदाम हुसैन ने बताया कि कार्यक्रम में पूर्व मंत्री बीडी कल्ला, पूर्व कैबिनेट मंत्री भंवर सिंह भाटी, रामलाल जी भोभरिया कुम्हार महासभा अध्यक्ष, बाबूलाल गेदर ठेकेदार, फल फ्रूट सब्जी मंडी अध्यक्ष अरविंद मिड्डा, सोहनलाल जी प्रजापत पूर्व पार्षद, हसन अली पार्षद, महिमा सिंह पिरामल फाउंडेशन, शंकर जांगिड़, राजेंद्र शर्मा पूर्व पार्षद, समाज सेवी दिनेश शर्मा, जितेंद्र सिंह राजवी, मुमताज अली राष्ट्रपति सम्मानित, रियाज राठौड़ सहित बड़ी संख्या में गणमान्य जन उपस्थित रहे।

विधायक जेठानंद व्यास ने संस्था के शुभारंभ के उपलक्ष में बधाई दी। तथा जनहित में कार्य करने के लिए तत्पर रहने को कहा।

डॉक्टर बीडी कल्ला ने अपने उद्बोधन में संस्था से सदैव जनहित में कार्य करने की अपील की उन्होंने कहा संस्था का उद्देश्य जनहित के कार्य करने के लिए होना चाहिए ना की धन उपार्जन के लिए l

भंवर सिंह भाटी ने कहा संस्था को जोश एवं जुनून के साथ और ईमानदारी से जन सेवा कार्य करना चाहिए और इस कार्य के लिए वे सदैव अपनी सहभागिता और सहयोग करने के लिए तैयार रहेंगे l

संस्थान के कोषाध्यक्ष श्री उमेश रघुवंशी ने बताया कि न्यू रोशनी जनकल्याण सेवा संस्थान जनकल्याण हेतु समर्पित है और इस का मुख्य उद्देश्य समाज में पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाना, वृक्षारोपण को प्रोत्साहित करना, महिला कल्याण व बाल विकास के क्षेत्र में कार्य करना है। साथ ही दिव्यांगजन, निर्धन परिवारों के युवक-युवतियों की आर्थिक सहायता कर उनके विवाह में सहयोग करना एवं महामारी, प्राकृतिक आपदा, बाढ़, अतिवृष्टि जैसी परिस्थितियों में जरूरतमंदों को फ्री शिक्षा और सेवाएं उपलब्ध कराना भी संस्थान की प्राथमिकताओं में शामिल है।

संस्था के सचिव इमरान अली ने बताया कि इस दौरान पुलिस प्रशासन के द्वारा भी ट्रैफिक को लेकर तमाम व्यवस्था की गई थी उनका भी हम आभार व्यक्त करते है। पधारे हुए सभी मेहमानों का भी अभिनन्दन किया।


Share This News