ताजा खबरे
बीकानेर में शुक्रवार को करीब 4 घंटे बिजली बंद रहेगी, परकोटे के भी इलाके शामिलविधायक व्यास ने शिक्षा मंत्री को लिखा पत्र, जस्सूसर गेट स्कूल को एकीकरण से मुक्त रखेंखाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री गोदारा शुक्रवार को विभिन्न कार्यक्रमों में करेंगे शिरकतभाजपा बीकानेर की संविधान गौरव अभियान पर संगोष्ठी बाबा साहब अमर रहे नारे के साथ निकाला पैदल मार्चराष्ट्र और समाज के निर्माण के लिए हो विद्यार्थियों का अध्ययन: विधायक व्यासएमजीएसयू में नेताजी सुभाष चंद्र बोस उद्यान का हुआ शिलान्यासबीकानेर: युवती की फर्जी आईडी बनाकर फोटो की वायरलहेरिटेज लुक में बीकानेर स्टेशन के पुनर्विकास का कार्य शीघ्र होगा पूर्ण, मुसाफिरों को बेहतर सुविधाएंदेश: विदेश की प्रमुख खबरेंविधायक व्यास ने दिखाई संवेदनशीलता, घायल युवतियों को हॉस्पिटल पहुंचाया
IMG 20241023 101608 10 आरपीएससी परीक्षा हुई रद्द, ब्लूटूथ गैंग से जुड़े है तार Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज जयपुर। प्रदेश में राजस्थान लोक सेवा आयोग ने राजस्व अधिकारी ग्रेड-2 और अधिशाषी अधिकारी ग्रेड-4 भर्ती परीक्षा 2022 को रद्द कर दिया है। आयोग की ओर से पुनः परीक्षा होगी। एसओजी की ओर से दी रिपोर्ट पर आरपीएससी ने माना कि भर्ती परीक्षा में नकल हुई थी। जिसके बाद दोनो परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है। परीक्षा में बीकानेर का बड़ा कनेक्शन सामने आया था। जिसके बाद बीकानेर से कई गिरफ्तारियंा भी हुई थी। आयोग ने 14 मई 2023 केा 111 पदों के लिए आरओ व ईओ भर्ती परीक्षा करवाई थी। इसमें 1 लाख 96 हजार 483 कैंडिडेट शामिल हुए थे।


इस भर्ती परीक्षा में बीकानेर से तार जुड़े है। बीकानेर के नयाशहर पुलिस थाने में इसको लेकर मामला भी दर्ज किया गया था। इस मामले के चालान में बताया गया कि परीक्षा सेंटर्स पर अत्यधिक इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस के माध्यम से नकल हुई थी।


14 मई 2023 को आरओ और ईओ भर्ती परीक्षा-2022 में तुलछाराम कालेर और उसके साथियों ने मिलकर परीक्षा से पहले पेपर लेकर ब्लूटूथ के माध्यम से अभ्यर्थियों को नकल करवाई थी। गिरफ्तार आरोपियों में ब्लूटूथ गैंग का सरगना तुलछाराम कालेर भी है। अमीलाल महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय सर्वोदय बस्ती बीकानेर में द्वितीय श्रेणी शिक्षक पद पर कार्यरत है।


Share This News