


Thar पोस्ट, बीकानेर। बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल कार्यालय मे बीकानेर यातायात पुलिस सी.ओ.श्री अजय सिंह जी, टी.आई. श्री प्रदीप जी चारण के साथ बीकानेर की यातायात के संबंध मे आज मंडल कार्यालय मे मिटिंग का आयोजन किया गया बैठक मे अध्यक्ष रघुराज सिंह राठौड़ सचिव दीपक पारीक ने बताया k.e.m. रोड ट्रैफिक की व्यवस्था को लेकर शहर
मे जाम की समस्या अक्सर बनी ही रहती है ऊपर से गलत दिशा से आने वाले वाहन चालक इस समस्या को और ज्यादा बढ़ा देते है
इसके लिए रतन बिहारी पार्क में पार्किंग जोन बने
संरक्षक कन्हैयालाल बोथरा
ने सड़क दुर्घटना पर रोक लगाने को लेकर विशेष कार्य योजनाएं बनाई जाए
रोडवेज बस व निजी बसों को शहर के बाहर बाहर से संचालन किया जावे
प्रवक्ता सोनूराज आसुदानी ने कहा शहर की सबसे बड़ी समस्या ट्रैफिक को लेकर सालों से बैठके के हो रही हैं लेकिन सब बेनतीजा साबित हुई बैठको मे मौजूद नेता वाहन चालक व्यापारी से लेकर अन्य सभी पुलिस की हां मे हाँ तो मिलाते हैं लेकिन बैठक के बाद सब कुछ अपने ढर्रे पर ही चलने लगता है
सचिव दीपक पारीक ने इस बार यातायात सुगम करने की पुरजोर की मांग की
इस अवसर पर सी ओ अजय सिंह ने कहा कि मोटर वाहन अधिनियम के अनुसार अगर आप कार चलाते समय आपको ट्रैफिक पुलिस द्वारा रोका जाता है । तो आपसे ड्राइविंग लाइसेंस मांगा जाता है ऐसे में अगर आप ड्राइविंग लाइसेंस नहीं दिखा पाते तो आपका चालान कट सकता है आप डिजी लॉकर या फिर एम परिवहन के माध्यम से ड्राइविंग लाइसेंस और अन्य दस्तावेज जैसे पंजीकरण प्रमाण पत्र को मोबाईल मे स्टोर कर सकते हैं ट्रैफिक पुलिस द्वारा मांगने पर वह मानय है यदि ट्रैफिक पुलिस ड्राइविंग लाइसेंस या अन्य दस्तावेज मांगती है तो वाहन चालक सॉफ्ट कॉपी भी दिखा सकता है
टी आई प्रदीप चारण ने कहा बीकानेर में ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर नवाचार हो रहे हैं जिसके तहत के ई एम रोड स्थित पॉइंट पर डिस्प्ले बोर्ड लगे हैं जिससे डिस्प्ले के जरिए ट्रैफिक लोड,सड़क जाम का पता चलता है इससे पहले सी.ओ.अजय सिंह जी प्रदीप जी का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। अध्यक्ष रघुराज सिंह राठौड़ सचिव दीपक पारीक ने शोल ओढ़कर मोमेंटो देकर समान किया
उपाध्यक्ष अनिल सोनी महावीर सिंह चारण ने सी.ओ.अजय सिंह जी को साफा पहनाकर स्वागत समान किया सरंक्षक कन्हैयालाल बोथरा उपाध्यक्ष हेतराम गौड़ कोषाध्यक्ष मनोज सोलंकी ने टी.आई.प्रदीप जी चारण को साफा पहनाकर स्वागत समान किया
सोनूराज आसुदानी प्रवक्ता प्रदीप बादलानी दिलीप मोंगा ने टी.आई.प्रदीप जी चारण को शोल ओढ़कर समान किया । वही साथ मे वेदप्रकाश अग्रवाल सतीश पुरोहित महावीर प्रजापत ने सी.ओ.अजय सिंह को शोल ओढ़कर समान किया।




गाय , गोचर के मुद्दे पर राजस्थान का विपक्ष अपनी चुप्पी का स्पष्टीकरण दें- दिनेश गिरी जी महाराज
Thar पोस्ट, बीकानेर । हमेशा शास्त्रों की बात करने वाले संत यदि जरूरत पड़ी तो शस्त्र व शास्त्र दोनों ही भाषाएँ जानते हैं । सरकार ने गोचर , ओरण , पायतान पर कब्जों को नियमन करने का जो आदेश देकर संत समाज को ललकारा है । सरकार समय रहते ये आदेश वापिस लें नहीं तो सरकारों को इसके परिणाम भुगतने पड़ेंगें । ये विचार शरह नथानियान गोचर में संत समागम के अवसर पर राजस्थान गो सेवा समिति के प्रदेशाध्यक्ष दिनेश गिरी महाराज ने व्यक्त किये ।
दिनेश गिरी जी ने कहा कि गाय व गोचर की लड़ाई का नेतृत्व कर भाटी ने राजनेताओं के सामने एक आदर्श स्थापित किया है । दिनेश गिरी जी ने कहा कि हम यहां भाटी जी को समर्थन देने नहीं उनका साथ देने आये है हमारा उद्देश्य एक है इसलिए साथ लेने भी आये है । श्रीपति घाम नन्दवन सिरोही से आये संत गोविन्दराम जी महाराज ने कहा कि इस आन्दोलन में गो सेवा समिति के कार्यकर्ता पूरे प्रदेश में सक्रिय है । देवली मठ जोधपुर से रामदास जी महाराज ने कहा गोचर आन्दोलन में संत महात्मा देवी सिंह भाटी के साथ है यदि जरूरत पड़ी तो संत समाज किसी भी स्तर तक जाने को तैयार है । बाड़मेर से रघुनाथ भारती जी महाराज ने कहा कि मुगलों व अंग्रेजों ने भी कभी गोचर को छेड़ने की हिमाकत नहीं की लेकिन हमारी ही द्वार चुनी गई सरकारें गोचर के साथ छेड़छाड़ कर रही है । बूंदी से आयें संत आत्माराम जी महाराज ने कहा कि जिस प्रकार से ये सरकार काले कानून ला रही है हमें बहुत सजग होने की आवश्यकता है । संत समाज इन काले कानूनों की निन्दा करता है ।
स्वामी सोमगिरी जी महाराज के उत्तराधिकारी शिवबाड़ी महत विमर्शानंद जी महाराज ने कहा कि आज का यह संत समागम वास्तव में संकल्प दिवस है । गाय हमारी अस्मिता का प्रतीक है धेनू व धरती का संरक्षण होना ही चाहिए विमर्शानंद जी ने विश्वास जताया कि इस संकल्प दिवस की परिणति विजय दिवस के रूप में होगी । सुरजनाथ जी महाराज ने कहा कि सरकार समय रहते अपनी भूल सुधार लें व पाप का भागी नहीं बने। गो सेवा संघ के अध्यक्ष ललित दाधीच ने कहा कि भाटी ने इस शरह नथानियान गोचर भूमि में 40 किमी . लम्बी दिवार निर्माण का संकल्प लिया जो आज पूरा होने की ओर अग्रसर है यह अपने आप में विश्व कीर्तिमान बनेगा । उन्होंने कहा उनके संगठन का प्रत्येक कार्यकर्ता भाटी के इस आन्दोलन में उसके साथ खड़ा हैं ।इस अवसर पर भावनाथ भारती जी महाराज , सरजू दास जी महाराज , नारायण पूरी जी व अन्य संतों ने भी विचार रखें ।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी ने कहा कि हमारे पूर्वजों ने जो शून्य खर्च आधारित व्यवस्था दी थी उसे चुनी हुई सरकारों ने तहस नहस कर दिया । सभा का संचालन गो सेवा समिति के पदाधिकारी व पूर्व प्रशासनिक अधिकारी रघुनाथ सिंह राजपुरोहित ने किया । इससे पूर्व आये हुए सभी संतों का स्वागत अंशुमानसिंह भाटी , समाजसेवी देवकिशन चांडक , रामकिशन आचार्य , ब्रजरतन किराडु , सुनील बांठिया,विष्णुदत्त सारस्वत,अध्यक्ष राजस्थान गौ सेवा समिति,पृथ्वीराज सिंह राजपुरोहित महामंत्री,राजस्थान गौ सेवा संघ ने पुष्पाहार पहनाकर स्वागत किया ।
आज इससे पूर्व धरना स्थल पर प्रसिद्ध भजन गायक व गो भक्त डॉ . ओम मुंडेर सुबह धरना स्थल पर पहुंचे व भाटी को इस कार्य के लिए साधुवाद दिया व गोचर की इस लड़ाई में अपने स्तर पर सहयोग की पेशकश की । इससे पूर्व आज जैसे ही प्रदेश भर से आये संतों का दल का स्वागत गो भक्तों ने जाकर हल्दीराम प्याऊ पर किया उसके बाद राजस्थान गो सेवा सेवा समिति के पदाधिकारी , संत समाज व गो भक्तों के हुजुम के साथ रवाना हुए ।
गोचर संरक्षण एवं विकास समिति के संघर्ष समिति का गठन किया जिसका अध्यक्ष देवी सिंह जी भाटी को बनाया गया वह गौग्राम सेवा संघ राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष ललिता जी दाधीच और राजस्थान गो सेवा समिति के अध्यक्ष महंत दिनेश गिरी जी महाराज को संयोजक बनाया गया वे सभी गौसे्वी संगठनों के अध्यक्ष इस समिति के सदस्य होंगे।
गौ ग्राम सेवा संघ के प्रदेश अध्यक्ष ललित दाधीच राजलदेसर 2 ग्राम सेवा संघ राजस्थान के वरिष्ठ सदस्य सूरजमालसिंह नीमराना प्रदेश कार्यसमिति सदस्य महेंद्र सिंह लखासर, अभयपाल जी अचेरा हनुमानगढ़, विजय जी रोता हनुमानगढ़, हरनारायण सोनी जोधपुर, शंकर लाल पारीक खाजूवाला ,मनोहर लाल जी गंगानगर आदि शामिल हुए ।

एक बड़ी वाहन रैली के रूप में सैकड़ों वाहनों के साथ यह काफिला सागर रोड़ , म्यूजिम चौराहा , पब्लिक पार्क , कचहरी परिसर से होते हुए केईएम रोड़ , बड़ा हनुमान मंदिर , मुख्य डाकघर , फड़ बाजार चौराहा , चौखुटी पुलिया , जस्सुसर गेट , विश्वकर्मा गेट , जवाहर नगर , चुगी चौकी , करमीसर फांटा , मुरलीधर व्यास नगर से शरह नथानियान गोचर भूमि पहुंचा । रैली में आगे एक डीजे पर गोमाता के भजन चल रहे थे तो वही राम , लक्ष्मण , हनुमान की सचेतन झाकियां भी लोगों के आकर्षण का केन्द्र बनी ।