Tp न्यूज़। विश्व में वायु प्रदूषण एक बड़ी चुनौती बनती जा रही है, इस पर काबू के लिए लगातार कदम उठाए जा रहे हैं, अब ब्रिटेन वायु प्रदूषण को कम करने के लिए अब तक का सबसे बड़ा फैसला लेने जा रहा है। अगर यह फैसला लागू होता है तो ब्रिटेन का ऑटोमोटिव बाजार पूरी से तरह बदल जाएगा।बोरिस जॉनसन ले सकते हैं बड़ा फैसला।वायु प्रदूषण के लिए पेट्रोल और डीजल के वाहन एक अहम कारक हैं। तमाम कोशिशों के बावजूद दुनियाभर में पेट्रोल और डीजल की गाड़ियों की मांग बढ़ती जा रही है। अब ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन अगले हफ्ते एक बड़ा फैसला लेने जा रहे हैं ब्रिटेन के प्रधानमंत्री वायु प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए साल 2030 से ही पेट्रोल और डीजल की गाड़ियों की बिक्री पर बैन लगाने का फैसला लेने जा रहे हैं। फाइनेंशियल टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक ब्रिटेन की सरकार अगले हफ्ते इस फैसले का ऐलान कर सकती है।पहले 2035 से लागू करना था फैसला।पहले ब्रिटेन की सरकार का साल 2035 से पेट्रोल और डीजल के वाहनों की बिक्री पर बैन लगाने का प्लान था, लेकिन अब ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने फैसले में बदलाव करते हुए इसे 5 साल पहले यानी 2030 से लागू का मन बनाया है। जिसका ऐलान अगले हफ्ते हो सकता है। ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन कम करने की दिशा में कदम
5/8 ब्रिटेन ने सबसे पहले ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन को कम करने के प्रयासों के तहत 2040 से नई पेट्रोल और डीजल-संचालित कारों की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने की योजना बनाई थी, और फिर फरवरी में जॉनसन ने इसे 2035 में लागू करने का फैसला लिया था, लेकिन अब 2030 से ही लागू करने की योजना है।