ताजा खबरे
ScreenShot2020 08 19at5.45.42PM 36 डूंगर काॅलेज में एनसीसी छात्रा कैडेट की भर्ती 15 दिसम्बर को Bikaner Local News Portal जोधपुर, पर्यटन, बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज़।सातवीं राजस्थान एनसीसी बटालियन की डूंगर काॅलेज एनसीसी इकाई के छात्रा कैडेट्स की भर्ती 15 दिसम्बर को प्रातः आठ बजे बटालियन द्वारा डूंगर महाविद्यालय में विज्ञान भवन के सामने खेल मैदान में की जावेगी। महाविद्यालय के एनसीसी प्रभारी कैप्टेन डाॅ. राजेन्द्र राजपुरोहित ने बताया कि इस भर्ती हेतु केवल डूंगर काॅलेज के प्रथम वर्ष की प्रवेशित छात्राएं ही प्रात्र हैं। डाॅ. राजपुरोहित ने बताया कि भर्ती हेतु आवेदन पत्र महाविद्यालय के एनसीसी कार्यालय से 12 से 14 अक्टुबर को प्रतिदिन दोपहर दो से तीन बजे के मध्य प्राप्त किया जा सकता है। उन्होनें कहा कि इस हेतु छात्राओं को मास्क पहन कर आना अनिवार्य होगा।
इस हेतु छात्राओं को आवेदन राजकीय चिकित्सालय से स्वास्थ्य परीक्षण के उपरांत चौदह अक्टुबर तक प्रतिदिन दो से तीन बजे के मध्य ही जमा करवाये जा सकेगें। किसी भी प्रकार की शारीरिक अयोग्यता वाली छात्राएं आवेदन हेतु पात्र नहीं होंगी। चयन का अधिकार कमान अधिकारी के निर्देशानुसार शारीरिक दक्षता, लिखित परीक्षा, साक्षात्कार, विविध शैक्षणिक और सह शैक्षणिक गतिविधियां, व्यक्तित्व एवं एनसीसी का पूर्व अनुभव ही रहेगा। डाॅ. राजपुरोहित ने कहा कि भर्ती वाले दिन किसी भी सूरत में आवेदन जमा नहीं किये जावेगें तथा भर्ती प्रक्रिया में केवल वे ही छात्रायें शामिल हो सकेंगीं जिन्होनें आवेदन पत्र समय पर जमा करवा कर टोकन प्राप्त कर लिया हो।
प्राचार्य डाॅ. जी. पी. सिंह ने बताया कि डूंगर महाविद्यालय प्रशासन महाविद्यालयों की छात्राओं के लिये एनसीसी, एनएसएस तथा खेलकूद आदि में भाग लेने हेतु हर सम्भव सुविधायें उपलब्ध करवाने के लिये प्रतिबद्ध है। प्राचार्य


Share This News