ताजा खबरे
भारत में हवाई टैक्सी में होगा सफर ! एक बार चार्ज होने पर ये 450 किमी की दूरी तय करेगी टैक्सीपाकिस्तान से राजस्थान पहुंचे विवाह के लिए, युवतियों को वहां नहीं मिल रहे है हमसफरदेश-दुनिया की खास खबरेंबीकानेर के भाजपा नेता को मातृ शोकबीकानेर की इस कलाकार के अपहरण से हड़कंपबिजली बंद रहेगीअश्लीलता फैलाने वाले मामले में शिक्षिका व शिक्षक बर्खास्त, शिक्षा विभाग की कार्रवाईबाइक रैली बुधवार को ** मंत्री गोदारा बुधवार को विभिन्न विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण, शिलान्यासपुलिस अधीक्षक से वार्ता कर नोखा विधायक व अन्य ने सौंपा ज्ञापन, कार्रवाई की मांगवार्ड संख्या और परिसीमांकन के संबंध में नवीन कार्यक्रम जारी
IMG 20210120 WA0158 चिकित्सा देश सेवा का बड़ा मार्ग-कामिनी भोजक मैया Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज़।
चिकित्सा सेवा में चयनित बालिका सुश्री राधिका शर्मा का
स्वागत।
सामाजिक सरोकारों की अग्रणी संस्था कल्याण फाउंडेशन ऑफ इंडिया और केएसबी ग्रुप द्वारा राजकीय चिकित्सा सेवा में चयनित बालिका सुश्री राधिका शर्मा का स्वागत अभिनंदन किया गया
अभिनंदन में दुपट्टा माला श्रीफल और अभिनंदन पत्र देकर बालिका का सम्मान किया गया
फाउंडेशन की निदेशक कामिनी भोजक मैया ने कहा कि चिकित्सा का क्षेत्र समाज और देश की सेवा का बड़ा मार्ग है इसके माध्यम से आमजन की सेवा से देश का कीर्तिमान बढ़ाया जा सकता और राधिका ने इस क्षेत्र में चयन होकर समाज और शहर का नाम रोशन किया है चिकित्सक देव के रूप में धरती पर पूजे जाते है आशा है राधिका भी चिकित्सा के माध्यम से देश सेवा करेगी
शाकद्वीपीय बन्धु ट्रस्ट के अध्यक्ष आर के शर्मा ने कहा कि सुश्री राधिका ने समाज और शहर को गौरवान्वित किया है अपने नाम के अनुरूप आगे भी कार्य करते हुए कीर्तिमान स्थापित करेगी। भाई बन्धु चेरिटेबल ट्रस्ट के गिरधर पंडित शर्मा और समाजसेवी पुरषोत्तम सेवक ने कहा कि समाज हमेशा अपने प्रतिभाशाली बच्चो को प्रोत्साहित करता आया है आज बालिका ने सबको गर्व करने का कार्य किया है इनके उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना करते है
भाई बन्धु चेरिटेबल ट्रस्ट के मंत्री नितिन वत्सस ने कहा कि समाज मे उच्च शिक्षा के लिए केएसबी ग्रुप कार्य कर रहा है और आने वाले समय मे अधिकाधिक बच्चे इस क्षेत्र में चयनित हो ऐसी योजनाओं पर कार्य चल रहा हैबालिका का अभिनंदन कर शुभकामनाये देने वालो में पवन कौशिक, मयूर शर्मा, मुकंद शर्मा, कंवरलाल शर्मा, मनोज शर्मा, श्रीमती मधु देवी,श्रीमती राधिका सुश्री ममता और रिद्धि कौशिक मौजूद थी
नितिन वत्सस।


Share This News