ताजा खबरे
IMG 20240826 WA0515 एक पेड़ मां के नाम" अभियान जारी Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज। एक पेड़ मां के नाम अभियान जारी है। सयोंजक मोहम्मद शरीफ़ समेजा ने बताया कि सातवें दिन भी दरगाह मिर्ज़ा वली रिडमलसर क्षेत्र में वृक्षारोपण व पौधारोपण किया गया । अतिथियों ने पेड़ लगाए फिर गोष्ठी में हुई । मुख्य अतिथि श्री यशपाल गहलोत कांग्रेस शहर अध्यक्ष.ने इस अवसर पर विचार व्यक्त करते हुए आह्वान किया कि ऐसे अभियान होने से आम जन मे पेड़ लगाने की प्रेरणा से घर, परिवार, समाज मे भी लोग पेड़ लगाएंगे। विशिष्ठ अतिथि मोहम्मद सलीम अध्यक्ष सिंधी सिपाही समाज , सलीम भाटी ने  विचार रखे। फिरोज भाटी. महासचिव जिला कांग्रेस कमेटी.ने कहा कि पेड़ मानव जीवन में प्रत्यक्ष/ अप्रत्यक्ष रूप से जीवनोपयोगी है। पेड़ से प्राण वायु , प्रकृति का संतुलन रखने, पर्यावरण ,पशु पक्षी, मानव जाति को असंख्य लाभ प्रदान करता है। अभियान के वरिष्ठ मेंबर साहित्यकार मईनुदीन कोहरी ने भी इस अभियान में लगाया।
श्री शहजाद भुट्टा.ने संचालन किया।  प्रवक्ता इकरामुद्दीन नागौरी अशरफ अली मुगल , इरफ़ान समेजा , अरमान , इमरान पंवार,आर्यन भाटी,शारूख पंवार , काशीद पंवार, लाल जी तंवर, आसिफ कोहरी , आदिल जावच, सलमान कोहरी, आमिर पंवार, शाहरुक पंवार, शालू, अर्शिल समेजा आदि रहे। आभार आयोजक .. नीरज समेजा महासचिव शहर जिला कांग्रेस कमेटी ने विचार रखे ।


Share This News