ताजा खबरे
तनाव रहित प्रबंधन की मिली सीख, डागा व रांका सहित ये रहे अतिथिनहरबंदी : जल आपूर्ति के दौरान बूस्टर लगाकर पानी खींचने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ होगी कार्यवाही, कमेटी गठित, सोमवार से करेगी औचक कार्यवाहीशिक्षिका भगवती नागल की स्मृति में भक्ति संगीत कार्यक्रममहिला प्राचार्य और लाइब्रेरियन में जूतमपैजारसड़क दुर्घटना में 11 घायल, 1 की मौतबेसिक पी.जी. कॉलेज में शोध और नवाचार की नई इबारतराजस्थान के इस विधायक को एसीबी ने रिश्वत लेते पकड़ाश्रीकरणी माता मंदिर में सोने व चांदी के छत्र चोरीपाकिस्तानी रेंजर भारतीय सीमा में घुसा, सेना ने पकड़ाफंदे से झूलता मिला प्रेमी, गर्भवती प्रेमिका का शव नग्न अवस्था में मिला
IMG 20200827 004731 11 अपना घर आश्रम का फेसबुक अकाउंट हैक Bikaner Local News Portal धर्म, बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज़। अपना घर आश्रम के फेसबुक अकाउंट को किया गया हैक।
माँ माधुरी बृज वारिस सेवा सदन अपना घर आश्रम रानी बाजार बीकानेर के दिनहिन, मंदबुद्धि, मनोरोगी, लावारिस आश्रयहीन, परिवार एवं समाज द्वारा तिरस्कृत एवं मानव मात्र की सेवा के लिए संचालित है अपनाघर आश्रम के अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पचीसिया ने बताया कि अपना घर आश्रम की सोशल मीडिया अकाउंट को किसी अज्ञात गिरोह द्वारा हैक कर लिया गया। उसके बाद आश्रम की फेसबुक फ्रेंड्स को सन्देश भेज कर पैसे की मांग की। इसमें हैकर का मुख्य उदेश्य अपना घर आश्रम के नाम के जरिये पैसे हडपना ही था लेकिन इसमें हैकर कामयाब नहीं हुवा। इसी के सन्दर्भ में आज अपना घर आश्रम के अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पचीसिया व पूर्व पार्षद आदर्श शर्मा द्वारा कोटगेट थाने में ज्ञापन सौंप कर इस अपराधिक गिरोह को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग की गई।


Share This News