ताजा खबरे
बीकानेर में तीन दिवसीय रामलीला शुक्रवार सेखाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री सुमित गोदारा ने की अमृत 2.0 के कार्यों की प्रगति समीक्षाकिसानों को मिले सस्ती बिजली, निर्बाध हो आपूर्ति –श्री अंशुमान सिंह भाटीअनियमितताएं पाए जाने पर 17 मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलंबित, एक निरस्तबीकानेर में वाहन की टक्कर से युवक की मौतबिजली बंद का असर 4 घंटे तक रहेगाबीकानेर : मेडिकल कॉलेज प्राचार्य को वरिष्ठ प्रदर्शकों ने सौंपा ज्ञापनसमस्या से समाधान की ओर’ कार्यक्रम में राठी ने एसोसिएट संस्थाओं के साथ बैठक लीHeadlines न्यूज़, खास खबरों पर नज़रगाइडलाइन जारी, मसाज सेंटर आवासीय भवनों में नहीं चलेंगे
ScreenShot2020 08 19at5.45.42PM 56 उच्च शिक्षा मंत्री भँवर सिंह भाटी ने कोलायत के युवाओं को दी एक नई सौगात Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज़। आज श्रीकोलायत विधानसभा क्षेत्र की सीमावर्ती बज्जू पंचायत समिति के 10 विद्यालयों को  600 एनसीसी सीट आवंटित की गई। यह क्षेत्र के युवा विकास में एक नया आयाम सिद्ध होगा तथा इससे न केवल क्षेत्र के युवाओं और विद्यार्थियों को रोजगार के नए अवसर व सशस्त्र बलों का प्रशिक्षण प्राप्त होगा, बल्कि उनकी पर्सनलिटी डेवेलपमेंट के साथ-साथ एक सेल्फ डिसीपलिनेड यूथ समाज को मिलेगा। यह समाचार मिलते ही कोलायत वासियों में एक खुशी की लहर दौड़ पड़ी। इस  कार्य के लिए क्षेत्र के युवा, विद्यार्थी व नागरिक उच्च शिक्षा मंत्री भँवर सिंह भाटी का आभार व्यक्त किया हैं। क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए उच्च शिक्षा मंत्री भाटी की चहुँओर प्रशंसा की जा रही है।क्षेत्र के इन   विद्यालयों में एनसीसी की सीटें  हुई  स्वीकृति—राजकीय माध्यमिक विद्यालय गज्जेवाला,राजकीय माध्यमिक विद्यालय मोडायत, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मानकासर,राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गोड़ू,  राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय फूलासर बड़ा, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मिठड़ीया ,राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सेवड़ा,राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भलूरी, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चारणवाला,राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राववाला में सीटे स्वीकृत हुई है।


Share This News