Thar पोस्ट न्यूज। विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय WhatsApp की सुविधा अनेक फ़ोन में बंद होगी। नए साल से लाखों यूजर्स के लिए WhatsApp बंद हो जाएगा। जानकारी के अनुसार 1 जनवरी 2025 से WhatsApp पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम वाले स्मार्टफोन्स पर अपना सपोर्ट बंद कर देगी। इसका मतलब है कि जो लोग पुराने स्मार्टफोन्स और पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल कर रहे हैं, उन्हें WhatsApp चलाने में समस्या हो सकती है।
WhatsApp पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम पर सपोर्ट इसलिए बंद करती है क्योंकि ये सिस्टम नए फीचर्स और सिक्योरिटी अपडेट्स के साथ काम नहीं कर पाते। इसके कारण ऐप को अपडेट करना जरूरी होता है ताकि यूजर्स को नए फीचर्स मिलें और उनका डेटा सुरक्षित रहे।
यह है सूची
LG: ऑप्टिमस G, नेक्सस 4, G2 Mini, L90
HTC: वन X, वन X+, डिजायर 500, डिजायर 601
मोटोरोला: मोटो G, Razr HD, मोटो E 2014
Samsung: गैलेक्सी S3, गैलेक्सी नोट 2, गैलेक्सी Ace 3, गैलेक्सी S4 Mini
सोनी: एक्सपीरिया Z, एक्सपीरिया SP, एक्सपीरिया T, एक्सपीरिया V
WhatsApp का नियमित रूप से अपडेट करना बहुत जरूरी है। अपडेट से न केवल नए फीचर्स मिलते हैं, बल्कि सिक्योरिटी भी बेहतर होती है। पुराने वर्जन में बग्स और सिक्योरिटी रिस्क हो सकते हैं, जिन्हें अपडेट्स से ठीक किया जाता है। बिना अपडेट किए ऐप का इस्तेमाल करना खतरे से भरा हो सकता है।