ताजा खबरे
IMG 20250118 WA0016 बीकानेर की रेल सेवाओं में विस्तार के लिए रखे मुद्दे Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज। जेडआरयूसीसी जयपुर मीटिंग में बीकानेर की रेल सेवाओं में विस्तार के मित्तल और जैन ने रखे मुद्दे। जेडआरयूसीसी सदस्य नरेश मित्तल व अनंतवीर जैन ने बीकानेर की रेल सेवाओं के विस्तार एवं रेल यात्रियों की समस्या के निराकरण के सुझाव रेलवे महाप्रबंधक श्री अमिताभ की अध्यक्षता में जयपुर में आयोजित जेडआरयूसीसी मीटिंग में रखे।

मित्तल एवं जैन ने बताया कि बीकानेर से दिल्ली व मुंबई वंदे भारत ट्रेन चलाई जाए। बीकानेर से दिल्ली के मध्य इंटरसिटी ट्रेन चलाई जाए। बीकानेर से वाया रतनगढ़, चूरू, सीकर, जयपुर, गवईरोड़ के लिए नई गाड़ी चलाई जाए । दिल्ली से हावड़ा के मध्य चलने वाली गाड़ी संख्या 12381/12382 को बीकानेर तक विस्तारित किया जाए। बीकानेर से हरिद्वार त्रे साप्ताहिक गाड़ी संख्या 14717/14718 को प्रतिदिन चलाने एवं समय परिवर्तन किया जाए।

बीकानेर से कालका वाया चंडीगढ़ के लिए नई गाड़ी चलाई जाए। गाड़ी संख्या 12403/12404 बीकानेर से प्रयागराज के मध्य सप्ताह में तीन दिन वाया सादुलपुर लोहारू चलने वाली ट्रेन के मार्ग में परिवर्तन किया जाए। गाड़ी संख्या 12489/12490 दादर एक्सप्रेस को प्रतिदिन चलाया जाए। बीकानेर से चलने वाली लम्बी दूरी की गाड़ियों में AC 1 कोच लगवाया जाए। बीकानेर मंडल में बीकानेर से भटिंडा, बीकानेर से दिल्ली, बीकानेर से मेड़ता तथा बीकानेर से जयपुर वाया चूरू, फतेहपुर रेल्वे लाइनों का दोहरीकरण किया जाए। गाड़ी संख्या 22632 बीकानेर से मदुरै को रामेश्वरम तक विस्तारित किया जाए।


Share This News