ताजा खबरे
बीकानेर में 5 लाख रुपये का कपड़ा चोरीश्याम सुंदर को पीएच.डीनागौरी तेलियान समाज का सामूहिक विवाह कलकेसरी सिंह बारहठ का त्याग, बलिदान युवाओं के लिए प्रेरक – प्रोफेसर डॉ. बिनानीभाजपा नेताओ ने आतिशबाजी कर जश्न मनायाबीकानेर राजपरिवार विवाद में न्यायाधीश, बीकानेर द्वारा मौका कमिश्नर की नियुक्तिबीकानेर :10 रुपए का सिक्का डालने से निकलेगा कपड़े का थैलामहाराष्ट्र में बीजेपी गठबंधन की आंधी, झारखंड में जेएमएम, राजस्थान में टक्करराजस्थान : जिंदा व्यक्ति का पोस्टमार्टम किया, डीप फ़ीज़र में रखा, फिर चलने लगी सांसेंडॉ. नीरज के पवन आज बीकानेर में, बीकानेर संभाग में कार्यों का निरीक्षण करेंगे
IMG 20201212 WA0123 प्रभात गोस्वामी का व्यंग्य 'पहचान कौन' व्यंग्य यात्रा पत्रिका का श्रेष्ठ व्यंग्य बना Bikaner Local News Portal जयपुर, बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज़।
प्रभात गोस्वामी का व्यंग्य ‘पहचान कौन’ व्यंग्य यात्रा पत्रिका का श्रेष्ठ व्यंग्य बना
दिल्ली/जयपुर . व्यंग्य के क्षेत्र में देश की प्रतिनिधि त्रैमासिक पत्रिका ‘ व्यंग्य यात्रा’, के 61-62 (जनवरी-जून) संयुक्तांक में प्रकाशित व्यंग्यकार प्रभात गोस्वामी की व्यंग्य रचना ‘ पहचान कौन ?’, श्रेष्ठ व्यंग्य रचना चुनी गई है . रचना का चयन सुपरिचित व्यंग्यकार सुनीता शानू ने किया . व्यंग्य यात्रा पत्रिका के हर अंक में प्रकाशित रचनाओं में श्रेष्ठ रचना के चयन पर डॉ प्रताप मोहन ‘भारतीय’, द्वारा ग्यारह सौ रूपए का पुरस्कार अर्पित किया जाता है .
पत्रिका के प्रधान संपादक व देश के नामचीन व्यंग्यकार डॉ प्रेम जनमेजय ने यह जानकारी देते हुए बताया कि गोस्वामी का यह व्यंग्य, पत्रिका में प्रकाशित सभी व्यंग्य रचनाओं की गहन समीक्षा के बाद निर्णायक सुनीता शानू द्वारा चयनित किया गया . पत्रिका के प्रत्येक अंक के लिए देश के सुपरिचित व्यंग्यकारों में से किसी एक व्यंग्यकार को निर्णायक बनाया जाता है . उन्होंने बताया कि व्यंग्य यात्रा पत्रिका व्यंग्य विधा की श्रीवृद्धि एवं व्यंग्य के उन्नयन की दिशा में पूरी प्रतिबद्धता से समर्पित है.उन्होंने बताया कि पत्रिका के अंक 64-65 के लिए निर्णायक संजीदा व्यंग्यकार श्रीकांत चौधरी होंगे .
श्रेष्ठ व्यंग्य चयन पर निर्णायक सुनीता शानू ने बताया कि मेरा मानना है किऐसा विषय जिस पर सब लिख चुके हैं इसके बावजूद कुछ लिखना शेष रह जाए और उस लिखे जा चुके विषय पर ही अलग हटकर लिखा जाना ही व्यक्ति विशेष बनाता है.प्रभात गोस्वामी ने अपने व्यंग्य पहचान कौन ? के माध्यम से पहचान खो चुके लोगों पर कटाक्ष किया है .
————
प्रभात गोस्वामी , व्यंग्यकार एवं पूर्व संयुक्त निदेशक ,डीआईपीआर
मोबाइल नंबर – 9829600567


Share This News