ताजा खबरे
IMG 20240321 WA0282 श्रीकोलायत पहुंचा प्रशासनिक अमला, केंद्रों का निरीक्षण Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज बीकानेरजिला निर्वाचन अधिकारी और पुलिस अधीक्षक रहे कोलायत क्षेत्र के दौरे पर, अधिकारियों की ली बैठक, मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण। जिला निर्वाचन अधिकारी नम्रता वृष्णि और पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने गुरुवार को कोलायत क्षेत्र के ब्लाॅक स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली और मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया।
उपखण्ड अधिकारी कार्यालय में आयोजित बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर निर्वाचन कार्य से जुड़े सभी अधिकारी पूर्ण गंभीरता से कार्य करें। किसी भी स्थिति में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन नहीं हो, यह सुनिश्चित किया जाए। पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी आपसी समन्वय रखें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक मतदाता भयमुक्त होकर अपने मताधिकार का उपयोग कर सके, इसमें प्रत्येक कार्मिक की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।


जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि जिला स्तर पर गठित विभिन्न प्रकोष्ठों से संबंधित विभागों के ब्लाॅक स्तरीय अधिकारी सतत संपर्क में रहें। मतदान केन्द्रों पर सभी व्यवस्थाएं निर्धारित नियम के अनुसार हो, समय रहते यह सुनिश्चित कर लिया जाए । उन्होंने कहा कि मतदाता जागरुकता की गतिविधियां सतत रूप से चलाई जाएं। होम वोटिंग के लिए 85 वर्ष से अधिक आयु और चालीस प्रतिशत से अधिक दिव्यांग मतदाताओं से जुड़ी कार्यवाही कर ली जाए।
वृष्णि ने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाताओं की सुविधा के लिए तैयार किए गए विभिन्न मोबाइल ऐप्स की जानकारी आमजन तक पहुंचाई जाए। प्रत्येक अधिकारी आचार संहिता से जुड़े प्रत्येक आदेश का अध्ययन करें तथा इनकी अनुपालना सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि उपखण्ड स्तरीय नियंत्रण कक्ष पूर्ण मुस्तैदी से कार्य करें तथा प्रत्येक आवश्यक जानकारी उच्च अधिकारियों तक तत्काल पहुंचाएं।
पुलिस अधीक्षक गौतम ने कहा कि किसी भी स्तर पर आचार संहिता का उल्लंघन पाए जाने पर त्वरित कार्यवाही हो। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी संयुक्त दौरे करें और प्रत्येक स्थिति पर नजर रखी जाए। उन्होंने कहा कि चेक पोस्ट पर नियुक्त कार्मिक अत्यधिक सतर्कता रखें। वाहनों का नियमानुसार निरीक्षण किया जाए तथा जब्ती की कार्यवाही भी हो।
इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने झझू, मोखा और हाडला भाटियान के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि इन केन्द्रों पर आवश्यक जाब्ता तैनात हो। उन्होंने इन केन्द्रों पर पानी, बिजली, प्रवेश, निकासी, छाया, पानी, विद्युत आपूर्ति, रैम्प, ट्राई साइकिल सहित विभिन्न आवश्यक व्यवस्थाओं की उपलब्धता की जानकारी ली। इस दौरान उपखण्ड अधिकारी राजेन्द्र कुमार सहित विभिन्न अधिकारी साथ रहे।


Share This News