Tp न्यूज़। विश्व में लोकप्रिय ऊंट उत्सव को लेकर असमंजस की स्थितियां बनी हुई है। राजस्थान में आयोजित होने वाले सभी मेले और अन्य आयोजन इस बार नहीं हो पाए। पूरे सूबे में आयोजित होने वाले मेलों का आगाज़ बीकानेर के ऊंट उत्सव के साथ ही होता है। जनवरी माह में होने वाले ऊंट उत्सव के बाद फरवरी में जैसलमेर में डेसर्ट फेस्टिवल का आयोजन होता है। इन दो फेस्टिवलों की लोकप्रियता का आलम यह कि न केवल भारत के विभिन्न राज्यों से बल्कि विश्व के अनेक देशों से सैलानी पहुँचते है। पर्यटन विभाग के सहायक निदेशक कृष्ण कुमार के अनुसार कोरोना के चलते इस बार मेलों का आयोजन नहीं हुआ। अगले वर्ष जनवरी में होने वाले ऊंट उत्सव को लेकर भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है।