Tp न्यूज़। पंचायती राज संस्थाओं के तीसरे चरण का मतदान मंगलवार को शांतिपूर्वक सम्पन्न हुआ।
जिला निर्वाचन अधिकारी नमित मेहता ने पुलिस अधीक्षक प्रहलाद सिंह कृष्णिया के साथ पूगल और खाजूवाला पंचायत समिति में विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। मेहता ने बताया कि दोनों पंचायत समिति में कोरोना एडवाइजरी की अनुपालना करवाते हुए मतदान प्रक्रिया पूरी की गई। अधिकारियों ने मतदान के दौरान भ्रमण कर स्थिति पर नजर बनाए रखी। इस दौरान कोरोना संक्रमण रोकथाम के मद्देनजर मतदान केन्द्रों पर मास्क, सैनेटाइजर और सोशल डिस्टसिंग बनाए रखते हुए लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मेहता ने पूगल पंचायत समिति की ग्राम पंचायत करनीसर भाटियान के उच्च माध्यमिक विद्यालय के और प्राथमिक विद्यालय बराला के मतदान केन्द्र का निरीक्षण किया। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, एस डी एम पूगल व तहसीलदार भी उपस्थित रहे।
मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम
जागरूकता के लिए आॅनलाइन आयोजित होगी प्रतियोगिताएं
बीकानेर, 1 दिसंबर। मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत चुनाव शाखा और अन्य विभागों के समन्वय से पात्र लोगों को मतदाता सूची से जोड़ने के लिए ऑनलाइन प्रतियोगिताए आयोजित संचालित की जाएगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी नमित मेहता ने बताया कि इसके तहत 3 दिसंबर को मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम का पोस्टर लोकार्पण कार्यक्रम चुनाव शाखा द्वारा आयोजित होगा। इसी प्रकार 4 से 6 दिसंबर तक ऑनलाइन स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी । जिसके तहत 18 वर्ष के युवाओं के नाम मतदाता सूची में जुड़वाने से संबंधित स्लोगन बना कर व्हाट्सएप पर भिजवाना होगा। उपनिदेशक सामाजिक कल्याण विभाग द्वारा संयोजित की जा रही ऑनलाइन स्लोगन प्रतियोगिता के लिए व्हाट्सएप पर प्रविष्टियां भिजवाई जा सकती है। इसी प्रकार 7 से 9 दिसंबर तक ऑनलाइन चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इसके तहत 18 वर्ष के युवा ऑनलाइन पंजीकरण करवाकर भाग ले सकते हैं। 10 दिसंबर को हिंदी कविता प्रतियोगिता आयोजित होगी। इसी प्रकार 13 से 15 दिसंबर तक राजस्थानी गीत व कविता प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। जिसके तहत 18 वर्ष का युवा अवश्य पंजीकरण करवाएं मतदाता बने थीम पर गीत या कविता प्रविष्ठियां भेजी जा सकती हैं। मेहता ने बताया कि 16 से 19 नवंबर तक 18 वर्ष के मतदाताओं को पंजीकरण करवाने के लिए प्रेरित करने हेतु राजस्थानी भाषा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी द्वारा आव््हन गीत प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि सभी आयोजन ऑनलाइन होंगे प्रतिभागी व्हाट्सएप नंबर 0 151- 2202158 पर अपनी प्रविष्टि भेज सकते हैं।
—–
31 दिसम्बर तक किए जा सकेंगे आॅन लाईन आवेदन
बीकानेर, 1 दिसम्बर। अल्पसंख्यक समुदाय के विद्यार्थी पोस्ट मैट्रिक (च्डै) व मैरिट कम मीन्स (डब्ड) छात्रवृति के लिए 31 दिसम्बर तक आॅन लाईन आवेदन कर सकते हैं।
कार्यालय जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने बताया कि केन्द्रीय प्रवर्तित छात्रवृति योजना अन्तर्गत वर्ष 2020-21 में किये जाने की प्रक्रिया शुरू की गई है। अल्पसंख्यक समुदाय के विद्यार्थी निर्धारित तिथी में छात्रवृति हेतु आॅन लाईन आवेदन करें तथा सभी शिक्षण संस्थाओं को अपने स्तर पर प्राप्त आवेदन पत्रों की जाँच कर प्रेषित करना सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है। संस्था को 15 जनवरी तक आवेदन पत्रों की स्क्रूटनी करनी होगी।
—–
दिसम्बर तक अनिवार्य रूप से करवाना होगा पेशनर्स को भौतिक सत्यापन
सामाजिक सुरक्षा पेंशनर्स के लिए निर्देश
बीकानेर, 1 दिसम्बर। सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत सभी सामाजिक सुरक्षा पेंशनर्स को पेंशन जारी रखवाने के लिए अपना वार्षिक भौतिक सत्यापन दिसम्बर माह तक अनिवार्य रूप से करवाना होगा।
उपनिदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग एल.डी.पंवार ने बताया कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनान्तर्गत प्रत्येक जीवित स्वीकृत पेंशनर्स को प्रत्येक वर्ष नवम्बर एवं दिसम्बर माह मे वार्षिक भौतिक सत्यापन करवाया जाना अनिवार्य है। इसके बिना पेंशनर्स को पेंशन का नियमित भुगतान नही हो पाता है। पेंशनधारक द्वारा अपने वार्षिक भौतिक सत्यापन हेतु ई-मित्र कियोस्क, राजीव गाधी सेवा केन्द्र, ई-मित्र प्लस आदि केन्द्रो पर अंगुली की छाप (बायोमैट्रिक) द्वारा करवाया जा सकेगा। पेंशनधारक द्वारा पेंशनर्स के आधार,जनआधार में रजिस्टेªेट मोबाईल पर ओटीपी के माध्यम से भी वार्षिक भौतिक सत्यापन किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि 1 अक्टूबर के पश्चात स्वीकृति पेंशनर्स को नवम्बर व दिसम्बर 2021 तक वार्षिक भौतिक सत्यापन करवाना है। उन्होंने बताया कि 1 अक्टूबर 2020 से पूर्व स्वीकृत जिन पेंशनर का भौतिक सत्यापन दिसम्बर माह में नहीं नहीं होता है उनकी पेंशन राशि का भुगतान नियमित नहीं होगा।
पंवार ने बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में जिले में कुल 218481 पेंशनर्स है, जिसमें से 157546 वृद्वजन पेंशनर्स, 45616 विधवा पेंशनर्स, 14377 विशेष योग्यजन पेंशनर्स तथा 942 कृषक वृद्वजन पेंशनर्स लाभ ले रहे हंै।