Tp न्यूज। आज जन संघर्ष समिति के प्रतिनिधियों ने सर्किट हाऊस, बीकानेर मे ADG – ATS अशोक राठौड़ से मिलकर लाॅ & आर्डर के मुद्दे पर चर्चा की।भाजपा नेता सुरेंद्रसिंह शेखावत की अगुआई में मिले कमेटी डेलिगेशन में राजस्थान उद्योग मंडल के अध्यक्ष सुभाष मित्तल , भा ज पा. महामन्त्री मोहन सुराणा, कर्मचारी नेता भंवर पुरोहित , अधिवक्ता डॉ. अशोक भाटी, एडवोकेट राजेंद्र नायक शामिल हुए ।प्रतिनिधिमंडल ने ADG – ATS को अवगत करवाया कि बीकानेर में
सट्टेबाजी , अवैध हथियार ,
नशीली सामग्री की बिक्री ,
सूदखोरी के आंतक,
ब्लैकमेलिंग की घटनाओं से आम जन मे दहशत है, और तीनों वारदातो के मुख्य आरोपी अभी तक पुलिस की पहुँच से बाहर है ।समिति के प्रतिनिधिमंडल ने शहर में हुई फायरिंग और व्यापारी की हत्या की घटनाओं के मुल्जिमों को तुरंत गिरफ्तारी ,
जिले में आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रही संगठित आपराधिक समूहों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही ,
गैंगवार को अंजाम दे रहे अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोलने ,
विशेष शाखा के द्वारा इन संगठित आपराधिक समूहों को जड़-मूल से खत्म करने की प्रभावी योजना बनाने ,
अवैध हथियारों के विरुद्ध अभियान चलाकर अवैध हथियार ख़रीद- फ़रोख़्त व्यापार में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने ,
सट्टेबाजी के विरुद्ध ठोस अभियान चलाने ,
पुलिस थानों के नवीनीकरण में सटोरियों के धन के इस्तेमाल पर रोक लगाने ,
नशीली वस्तुओं की बिक्री पर रोक लगाने ,
अपराधियों के साथ सांठगांठ में लिप्त पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कार्यवाही करने ,दो साल से ज्यादा समय एक ही थाना में जमे पुलिस कर्मचारियों ( बीट – कोनिस्टेब्लरि) की कार्य समीक्षा एवं स्थानांतरण करनेऔर सूदखोरों और ब्लेकमेलर्स के संगठित समूहों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की मांग की ।प्रतिनिधिमण्डल ने तीनों अपराधिक घटनाओं के लिप्त मुख्य मुल्जिमों की गिरफ्तारी ना होने पर रोष व्यक्त किया।
ADG – ATS अशोक राठौड़ ने संघर्ष समिति के सदस्यो को ठोस कार्यवाही का भरोसा दिलाया ।