Tp न्यूज। संभागीय आयुक्त भंवर लाल मेहरा ने संभाग में वन भूमियों का अमलदरामद करने के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए हैं।संभागीय आयुक्त मेहरा ने शुक्रवार को राजीव गांधी सेवा केंद्र ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संभाग के जिला कलेक्टर एवं वन अधिकारियों से वन विभाग से जुड़े विभिन्न प्रकरणों की समीक्षा की और निर्देश दिए सभी जिला कलेक्टर वन विभाग की भूमि के संबंध में राजस्व बैठकों में समीक्षा करें और इसे स्थाई रूप से मासिक बैठक के एजेंडा में शामिल करें । उन्होंने कहा कि वन विभाग की भूमि के संबंध में सभी जिला कलेक्टर नियमित मॉनिटरिंग करें। संभागीय आयुक्त ने कहा कि वन भूमियों का अमल दरामद कराएं तथा जो भूमि अमल दरामद हो चुकी है उसका रेखांकन करें । उन्होंने संभाग के सभी डीएफओ को निर्देश दिए कि वे स्वयं इसके लिए टीम गठित कर कार्यवाही सुनिश्चित करें । वी सी में जिला कलेक्टर नमित मेहता, अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) ए एच गौरी, मंडल वन अधिकारी अमिता और संभाग के अन्य जिलों के कलक्टर व डीएफओ शामिल हुए।