Thar पोस्ट न्यूज जोधपुर। आसाराम एक नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म मामले में जोधपुर सेंट्रल जेल में सजा काट रहा है। आसाराम के समर्थकों ने गुरुवार को एक वकील को पीट दिया। वकील आसाराम केस की पैरवी करने आए थे। वकील के साथ अचानक हुई मारपीट से हाईकोर्ट परिसर में अफरा-तफरी मच गई । आसाराम के स्वास्थ्य कारणों को लेकर एक पिटीशन दायर की गई थी।आसाराम की याचिका पर 18 जनवरी को जोधपुर हाईकोर्ट में सुनवाई होनी थी। आसाराम केस की पैरवी करने दिल्ली से वकील विजय साहनी आए थे। इसी दौरान वकील विजय साहनी के साथ आसाराम के समर्थकों ने मारपीट करना शुरू कर दिया। वकील की पिटाई को देखकर राजस्थान हाईकोर्ट के अन्य वकील और आसाराम के समर्थक आपस में भिड़ गए। वकील के साथ मारपीट करने वाले आसाराम के समर्थक को वकीलों ने पकड़ लिया और उन्हें कुड़ी पुलिस थाने के हवाले किया। जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के कुड़ी भगतासनी पुलिस स्टेशन के थाना अधिकारी देवेंद्र सिंह देवड़ा ने बताया, राजस्थान हाईकोर्ट के परिसर में आसाराम समर्थक और वकील में झगड़ा होने की सूचना मिली थी। आसाराम के वकील की ओर से मारपीट का मामला दर्ज कराया गया है। आसाराम के दो समर्थकों कोटा निवासी डॉक्टर कपिल भोला को गिरफ्तार किया गया है।