ताजा खबरे
rhkdecu8 asaram आसाराम के स्वास्थ्य को लेकर आई खबर Bikaner Local News Portal देश
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। जोधपुर जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे आसाराम के स्वास्थ्य को लेकर खबर आई है। आसाराम को लेकर रातानाडा थाना पुलिस महाराष्ट्र के लिए रवाना हो गई. आसाराम को बुधवार सुबह 11 बजे एयर इंडिया की फ्लाइट से पुणे स्थित माधवबाग आयुर्वेदिक अस्पताल में इलाज कराने के लिए ले जाया गया. राजस्थान हाई कोर्ट ने इसके लिए आसाराम को तीसरी बार 17 दिन की परोल दी है।

हाई कोर्ट ने 15 दिसंबर को आसाराम की 17 दिन की परोल को मंजूर किया था. आसाराम को मिलने वाली यह तीसरी परोल है. इससे पहले 7 नवंबर को 30 दिन की परोल जोधपुर के निजी आयुर्वेदिक अस्पताल में इलाज के लिए मिली थी. उससे पहले 7 दिन की परोल अगस्त में मिली थी।

पिछले एक महीने से आसाराम का पाली रोड स्थित एक निजी आयुर्वेदिक अस्पताल में इलाज चल रहा है. उससे पहले ही आसाराम की ओर से अधिवक्ता आरएस सलूजा और अधिवक्ता यशपाल सिंह ने परोल की अवधि बढ़ाने के लिए कोर्ट में याचिका लगाई थी. सुनवाई के दौरान आसाराम को फिर से राहत मिल गई।

हाई कोर्ट ने साफ किया कि पहले की तरह ही सुरक्षा व भक्तों को लेकर बनाए नियमों का आसाराम को ध्यान रखना होगा. इसके साथ ही आने जाने एवं पुलिस सुरक्षा का तमाम खर्च आसाराम को ही वहन करना होगा. कोर्ट ने राहत दी कि महाराष्ट्र जाने के लिए पहले निजी अस्पताल से आसाराम को सेंट्रल जेल नहीं जाना पड़ेगा. वे अस्पताल से ही सीधे पुणे जा सकेंगे।


Share This News