![](https://i0.wp.com/tharposts.com/wp-content/uploads/2024/10/IMG_20241003_003337.jpg?fit=1024%2C1280&ssl=1)
![सिद्धिकुमारी, संजय शर्मा, मदन सिंह व अविनाश व्यास को नोटिस जारी करने के आदेश 2 राजस्थान img 20250211 1503224461908683226404453 सिद्धिकुमारी, संजय शर्मा, मदन सिंह व अविनाश व्यास को नोटिस जारी करने के आदेश Bikaner Local News Portal राजस्थान](https://i0.wp.com/tharposts.com/wp-content/uploads/2025/02/img_20250211_1503224461908683226404453.jpg?resize=540%2C1024&ssl=1)
Thar पोस्ट न्यूज। न्यायालय जिला एवं सेशन न्यायाधीश, बीकानेर ने कोर्ट आदेश की अवमानना प्रकरण में सिद्धि, कुमारी, संजय शर्मा, मदनसिंह व अविनाश व्यास को नोटिस जारी करने के आदेश दिए हैं।
राजमाता सुशीला कुमारी संम्पति विवाद में जिला एवं सेशन न्यायालय, बीकानेर ने सुनवाई के दौरान दोनो पक्षों की सहमति से दिनांक 21 नवम्बर 2024 को श्री त्रिलोचन शर्मा को मौका कमिश्नर नियुक्त कर निर्देशित किया था कि राजमाता सुशीला कुमारी जी को करणीसिंहजी की वसीयत से प्राप्त सम्पतियों की सूची तैयार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करें।
न्यायालय के आदेश की पालना में मौका कमिश्नर जब लालगढ़ पैलेस स्थित शिव विलास पहुँचे तो उन्हे अन्दर जाने से रोक दिया। इस पर कमिश्नर महोदय ने कोर्ट का आदेश दिखाते हुए कहा कि हम कोर्ट के आदेश की पालना में यहा आए हैं परन्तु गार्ड ने कहा कि सिद्धि कुमारी, संजय शर्मा मदनसिंह आदि के आदेश हैं कि किसी व्यक्ति को अन्दर नही आने दिया जाए इसलिए आप अन्दर नही जा सकते चाहे आप किसी आदेश से आए हो ये कहते हुए मुख्य द्वार के ताला लगा दिया।
मौका कमिश्नर ने न्यायालय के समक्ष अपनी रिपोर्ट पेश कर जब उक्त हालात की जानकारी दी तो न्यायालय ने पुनः आदेश जारी कर मौका कमिश्नर को पुलिस सहयोग से पैलेस के अन्दर जाकर सम्पतियों की सूची तैयार करने का आदेश जारी किया। इस बार कमिश्नर को शिव विलास के अन्दर तक तो जाने दिया गया पर सभी कमरों को नही खोला गया जिससे सम्पूर्ण सम्पतियों की सूची तैयार नहीं हो सकी। मौका कमिश्नर ने जितने कमरें खोले गए उनकी रिपोर्ट न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर हावाला दिया कि कुछ कमरें खुलवाकर नही दिखाए जिससे सम्पूर्ण सूची तैयार नही हो सकी।
राज्यश्री कुमारी के अधिवक्ता श्री कमलनारायण पुरोहित ने पुनः न्यायालय के समक्ष आवेदन प्रस्तुत कर मौका कमिश्नर को मौके पर जाकर शेष कमरों को खुलवाकर सम्पतियों की सूची तैयार करने हेतू निवेदन किया हैं जिसकी सुनवाई 12 फरवरी 2025 को होनी हैं।
न्यायालय के आदेश की अवहेलना व अवज्ञा कारित की गई जिसके खिलाफ न्यायालय द्वारा सिद्धि कुमारी व उनके अधिवक्ता त्रिभुवनशंकर भोजक आदि को कारण बताओं नोटिस भी जारी किया गया था।
सिद्धि कुमारी, संजय शर्मा, मदनसिंह व अविनाश व्यास के उपरोक्त व्यवहार / कृत्यों द्वारा कोर्ट आदेश की अवमानना कर बाधा उत्पन करने के खिलाफ न्यायालय जिला एवं सेशन न्यायालय, बीकानेर के समक्ष अन्तर्गत आदेश 39 नियम 2ए धारा 151 सीपीसी कन्टैम्पट कार्यवाही का प्रार्थना पत्र पेश हुआ जिसमें न्यायालय ने उक्त सभी व्यक्तियों को नोटिस जारी किए हैं। मामले की सुनवाई 12 फरवरी 2025 को माननीय जिला न्यायाधीश, बीकानेर के समक्ष होनी हैं।