Thar पोस्ट न्यूज। देश मे इस साल भी 1 नवंबर 2024 से कुछ महत्वपूर्ण बदलाव होने जा रहे हैं। ये नियम आम लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी पर सीधा असर डालेंगे। इनमें क्रेडिट कार्ड, ट्रेन टिकट बुकिंग, टेलीकॉम सेवाओं आदि से जुड़े नियम शामिल हैं।
ये नए नियम देश के अलग-अलग क्षेत्रों जैसे बैंकिंग, रेलवे, टेलीकॉम आदि से जुड़े हैं। कुछ नियम पहले से चल रही योजनाओं में बदलाव करते हैं, तो कुछ बिल्कुल नए हैं। इन नियमों को समझना हर नागरिक के लिए जरूरी है ताकि वे इनका फायदा उठा सकें। आमजन के साथ ऑनलाइन ठगी बढ़ी है।
दिवाली के बाद अगले महीने यानी 1 नवंबर से देश के दो बड़े बैंकों एसबीआई (SBI) और आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने अपने क्रेडिट कार्ड नियमों में अहम बदलावों का ऐलान किया है। नए नियम फेस्टिव सीजन के ठीक बाद लागू होंगे, जिसका सीधा असर बैंक के ग्राहकों पर पड़ेगा।
आईसीआईसीआई बैंक ने अपने क्रेडिट कार्ड के कई बेनिफिट्स और फीस स्ट्रक्चर में बदलाव किया है। ये बदलाव 15 नवंबर 2024 से लागू होंगे। जैसे-
- अब ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड से किए गए सरकारी लेन-देन पर कोई रिवार्ड पॉइंट्स नहीं मिलेंगे।
- फ्यूल खर्च 1 लाख रुपये प्रति माह से अधिक होने पर सरचार्ज छूट नहीं मिलेगी।
- ICICI के DreamFolks कार्ड पर अब स्पा एक्सेस बंद कर दी गई है।
- अनुअल फी रिवर्सल के लिए क्रेडिट कार्ड से किए गए रेंट पेमेंट, सरकारी और शिक्षा से संबंधित पेमेंट्स अब शामिल नहीं होंगे।
- यूटिलिटी पेमेंट 50,000 रुपए से अधिक होने पर 1 प्रतिशत का अतिरिक्त शुल्क लिया जाएगा।
- फ्यूल ट्रांजैक्शन 10,000 रुपये से अधिक होने पर भी 1 प्रतिशत का शुल्क देना होगा।
बदलेंगे SBI के क्रेडिट कार्ड नियम
SBI ने भी अपने क्रेडिट कार्ड नियमों में बदलाव करते हुए ट्रांजैक्शन फीस बढ़ाई है, जो 1 नवंबर 2024 से लागू होगी।
- सभी अन-सेक्योर्ड SBI क्रेडिट कार्ड्स पर अब फाइनेंस चार्ज प्रति माह 3.75 प्रतिशत होगा। यह बदलाव गैलेंट्री और डिफेंस कार्डों पर लागू नहीं होगा।
- SBI RuPay कार्ड से किए गए यूटिलिटी पेमेंट्स 50,000 रुपए प्रति माह से ज्यादा होने पर 1 प्रतिशत का अतिरिक्त शुल्क लागू होगा। यह नया नियम 1 दिसंबर 2024 से प्रभावी होगा।
इन नए नियमों के लागू होने से पहले ग्राहकों को अपने क्रेडिट कार्ड के उपयोग और उससे जुड़ी शर्तों पर विशेष ध्यान देना होगा ताकि अतिरिक्त शुल्क और अन्य वित्तीय बोझ से बचा जा सके।
ट्राई ने टेलिकॉम नियमों में बदलाव किया है। नया नियम को 1 नवंबर 2024 से देशभर में लागू कर दिया जाएगा। दरअसल टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी TRAI ने सभी टेलिकॉम ऑपरेटर को निर्देश दिया है कि वो 1 नवंबर से मैसेज ट्रेसिबिलिटी लागू करें।1 नवंबर से आपके फोन पर आने वाली सभी मैसेज पर निगरानी तेज हो जाएगी। साधारण शब्दों में कहें, तो आपके मोबाइल पर आने वाले सभी तरह के फर्जी कॉल और मैसेज को रोकने का नया सिस्टम लागू किया जा रहा है। इससे फर्जी कॉल और मैसेज को पहचानना आसान हो जाएगा। वही अगर आप चाहते हैं, कि ऐसे कोई मैसेज या कॉल आपको न मिलें, तो इसे ब्लॉक करने का आपको ऑप्शन दिया जाएगा